khargone Lockdown: 10 मई तक मंडियों में नीलामी रहेगी बंद khargone Lockdown: 10 मई तक मंडियों में नीलामी रहेगी बंद

khargone Lockdown: 10 मई तक मंडियों में नीलामी रहेगी  बंद

खरगोन बढ़ते Corona संक्रमण को देखते हुए जिला प्रसाशन द्वारा 10 मई तक Lockdown बढ़ाया है। इसी के अंतर्गत खरगोन स्थित कपास एवं अनाज मंडी में भी नीलामी कार्य भी 10 मई तक बंद रहेगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि व्यापारियों द्वारा इस अवधि में नीलामी कार्य बंद रखा है। किसान अपनी उपज विक्रय के लिए मंडियों में न लाए। मंडी सचिव किरार ने बताया कि सौदा पत्रक से क्रय-विक्रय चालू रहेगा। इसके माध्यम से किसान सीधे व्यापारी को अपनी उपज बेच सकते है।

  खरगोन बढ़ते Corona संक्रमण को देखते हुए जिला प्रसाशन द्वारा 10 मई तक Lockdown बढ़ाया है। इसी के अंतर्गत खरगोन स्थित कपास एवं अनाज मंडी में भी नीलामी कार्य भी 10 मई तक बंद रहेगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि व्यापारियों द्वारा इस अवधि में नीलामी कार्य बंद रखा है। किसान अपनी उपज विक्रय के लिए मंडियों में न लाए। मंडी सचिव किरार ने बताया कि सौदा पत्रक से क्रय-विक्रय चालू रहेगा। इसके माध्यम से किसान सीधे व्यापारी को अपनी उपज बेच सकते है।


Post a Comment

0 Comments