प्रशासन कितने भी जतन करले भीड़ पर नियंत्रण नही तो कोरोना.......
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- नीमच जिले में गांव गांव घर घर मे कोरोना संक्रमण की दस्तक होने लगी है बेपरवाह लोग खुद कोरोना को निमंत्रण देकर बुला रहे है कही शादी की धूम तो कही बिन्दोली ओर कही जिम्मण मोसर सब चल रहा है खबर मिली तो प्रशासन दौड़ता चला जाता नही तो करो मोज़ लोग मजे मजे में मौत को भूल बैठे है और नतीजा आपके सामने ....
किसी घर से 1 तो किसी के घर से 2 ओर कही कही तो 3 से भी अधिक मौत होकर घर परिवार बर्बाद हो गये आप दोष सरकार और डॉक्टर को तो क्या होगा गल्ती आपकी ओर सजा सरकार और सरकारी मुलाजिम को आप ही तय कीजिये कि आप के घर अगर 10 खाने वाले अचानक आ घमके तो क्या आपको पूर्वानुमान होगा कि मेहमान आ जाये नही तो फिर सरकार और सरकारी मुलाजिम को क्या पता कि एक दिन में पूरे महीने के मरीज आ जायेंगे यह केवल एक घर एक गांव एक नगर नही पूरे प्रदेश और देश की है.......
khargone Lockdown: 10 मई तक मंडियों में नीलामी रहेगी बंद
सरकार की आज यह हालत है कि वह न तो मरने में है न जीने में करे तो क्या करे लाकडाउन लगाया तो विरोध नही लगाया तो किरकिरी लोग भी कहा कम पढ़ रहे है कोरोना कर्फ्यू में नगर और गांव में ऐसे घूम रहे जैसे किसी बारात में आये हो और नया गांव और शहर हो जो घूमने निकले अरे भाई जान आपको प्यारी होना चाहिए जो है नही खुद मौत के मुँह में जान बूझकर जा रहे हो और दोष......
सरकार और प्रशासन कितने भी जतन करले किसी भी सूरतेहाल में कोरोना नियंत्रण में आने वाला नही बल्कि ओर बढ़ता ही जायेगा जनता की लापरवाही से अगर कोरोना को वाकई में नियंत्रित करना है तो ओरिजनल कर्फ्यू लगाओ ओर उसी प्रकार पुलिस को बोलो अधिकार दो की.......
आप हिम्मत तो कीजिये केवल 15 दिन में कोरोना गायब हो जाएगा बनिस्बत 2 माह कोरोना कर्फ्यू लगाने से वैसे ही सरकार और प्रशासन सख्ती के लिए तो बदनाम है हो और उससे ज्यादा क्या होगा.....
कोरोना के जाते ही जो लोग आज विरोध कर रहे है वही तारीफ भी करने लगेगे आज लापरवाही का आलम यह है कि नीमच की सड़कों पर बेतहाशा भीड़ उमड़ रही न किसी को मास्क न शोशल ओर न सेनेटाइजर की पड़ी है सब जानते हुए भी कोरोना को हल्का ले रहे है जब लोगो के घरों के सामने से अर्थिया जनाजे नगर पालिका शव वाहन में बगेर सम्मान के भरकर ले जाये जा रहे और न श्मसान में सम्मान मिलता न रीति रिवाज से दाह संस्कार यह सब अपने हाथों खुद जनता की लापरवाही करवा रही और प्रशासन मूक दर्शक बन करे तो क्या अब जनता और प्रशासन को मिलकर ही निर्णय कोरोना से .......
वरना अभी बुरा आगे बहुत ही बुरा समय आसकता है सम्हल जाओ नही तो .....
0 Comments