विदिशा कलेक्टर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन या पलंग की कमी को नकारा Vidisha Collector Medical College denies lack of oxygen or beds

- विदिशा कलेक्टर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन या पलंग की कमी को नकारा

- पर्याप्त संख्या रेमडीसीवर इंजेक्शन और तमाम व्यवस्थाएं मौजूद होने का दावा

दबंग देश सवांददाता रवि चौरसिया 

विदिशा  : कलेक्टर डॉ पंकज जैन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद स्पष्ट रूप से कहा कि यहां ना तो ऑक्सीजन की कमी है नाही ऑक्सीजन वाले पलंग की कमी... उन्होंने जीवन रक्षक टीका रेमडीसीवर की भी पर्याप्त मात्रा होने का दावा किया है... कॉलेज के भ्रमण के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इस प्रकार की शिकायतें और आरोप लगाए जा रहे हैं कि यहां पर कई चीजों की कमी है... उन्होंने कहा मैं स्पष्ट करता हूं किसी प्रकार की कोई कमी यहां नहीं है

बढ़ते कोरोना संकमण को रोकने के लिए विधायक लीना जैन ने नगर के प्रमुख स्थानों पर जाकर लोगों से गाइड लाइन का पालन करने का किया अनुरोध

 जिन व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की स्थिति है उन्हें घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है.. जिन मरीजों को ऑक्सीजन की कमी होने और भर्ती करने की आवश्यकता है उन्हें सीसीसी में भर्ती किया जा रहा है... रेमडीसीवर इंजेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर यह इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं निजी तौर पर घरों के लिए यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है

Byte : डा पंकज जैन, कलेक्टर विदिशा

Post a Comment

0 Comments