बड़वाह में कोरोना कर्फ्यू बना मजाक Corona curfew made fun in Barwah

 बड़वाह में कोरोना कर्फ्यू बना मजाक 

दबंग देश सवांददाता दीपक वर्मा 

बड़वाह जहा एक और पूरा देश सहित मध्यप्रदेश कोरोना जैसी महामारी बीमारी से जूझ रहा है तो वही मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मध्यप्रदेश की जन्नता से आपने आपने घरों में रहने  और मास्क लगाने की अपील  करते हुए नझर आते है तो वही खरगोन जिले के बड़वाह में जन्नता ने  कोरोना कर्फ्यू को मझाक बना कर रख दिया है  बेवजह घरों से बाहर घूमते फिरते नझर आ रहे है  जहा बड़वाह नगर वाशियो को ना तो  प्रशासन का कोई भय है ओर ना ही  प्रशासन द्वारा  की जा रही  शक्ति व कार्रवाई  का डर है 

बड़वाह जहा एक और पूरा देश सहित मध्यप्रदेश कोरोना जैसी महामारी बीमारी से जूझ रहा है तो वही मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मध्यप्रदेश की जन्नता से आपने आपने घरों में रहने  और मास्क लगाने की अपील  करते हुए नझर आते है तो वही खरगोन जिले के बड़वाह में जन्नता ने  कोरोना कर्फ्यू को मझाक बना कर रख दिया है  बेवजह घरों से बाहर घूमते फिरते नझर आ रहे है  जहा बड़वाह नगर वाशियो को ना तो  प्रशासन का कोई भय है ओर ना ही  प्रशासन द्वारा  की जा रही  शक्ति व कार्रवाई  का डर है

जी हा  बड़वाह में वैसे तो बड़वाह का  स्थानीय प्रशासन वैसे तो सख्त नजर आ रहे हैं इस के बावजूद भी कुछ बड़वाह नगर के एम जी रोड़ स्थित कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर बैठकर आने वाले ग्राहकों को दुकानों के अंदर का बैठा कर व्यापार करते नजर आ रहे हैं जिस की सूचना  बड़वाह के स्थानीय प्रशासन को लगी तो वहां ताबड़ तोड़ उस पर दुकान पर जा कर दुकान को सील कर चालन की कार्रवाई की गई  इस दौरान बड़वा नगर पालिका सीएमओ प्रेम वासुरे नायब तहसीलदार वह अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा

Post a Comment

0 Comments