रंग पंचमी पर रंग की जगह वैक्सीन लगवाकर खुश है स्वाती जैन "सफलता की कहानी" Swati Jain is happy to have the vaccine replaced with color on Rang Panchami "success story"

रंग पंचमी पर रंग की जगह वैक्सीन लगवाकर खुश है स्वाती जैन "सफलता की कहानी"

जनभागीदारी का उत्तम उदाहरण बना इंदौर शहर, इंदौर में आज से शुरू हुआ वैक्सीन महोत्सव

 रंग पंचमी का पर्व इंदौर शहर के लिये हमेशा से ही ऐतिहासिक रहा है। इसी प्रसिद्धि को बनाये रखते हुये इंदौर वासियों ने आज रंग पंचमी के इस त्यौहार को एक नवीन रूप और दिशा प्रदान की। इंदौर निवासी स्वाती जैन ने आज वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचकर कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया और कहा कि रंग पंचमी पर रंग की जगह वैक्सीन लगवाकर एवं शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान देकर वे बेहद खुश है। स्वाती की तरह शहर भर से विभिन्न लोगों ने रंग की जगह कोविड वैक्सीन का टीका लगवाकर इंदौर में कोविड वैक्सीन महोत्सव का शुभारंभ किया। इंदौर में आज से शुरू किये गये इस तीन दिवसीय अनोखे वैक्सीन महोत्सव में जिले भर से बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। महोत्सव को गति प्रदान करने के लिये प्रशासन द्वारा निजी चिकित्सालयों के सहयोग से कॉलोनी, सोसायटी, टाउनशिप आदि स्थानों पर वैक्सीनेशन केन्द्र लगाये गये हैं।

   महोत्सव ने शामिल हुये लोगों के चेहरे पर अलग ही तरह की खुशी देखने को मिली। वैक्सीनेशन लगवाने पहुंचे लोगों ने जिले के अन्य नागरिकों से भी अपील की कि वे निर्भिक होकर वैक्सीन लगवायें। वैक्सीन लगवाने आयीं स्वाती जैन ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कोविड वैक्सीन का टीका हम सभी सिर्फ अपने स्वास्थ सुरक्षा के लिये नहीं बल्कि अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिये लगवायें। इसी के साथ ही मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन भी अवश्य करें। प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों ने भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गये टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर लोगों का होसला बढ़ाया। शुक्रवार को महोत्सव के दौरान 179 शहरी, 40 ग्रामीण व 25 रहवासी केन्द्रों में जन सहयोग का प्रत्यक्ष प्रमाण देते हुये टीकाकरण संपन्न कराया गया।

Post a Comment

0 Comments