सफाई मजदूर संघ के अथक प्रयास से सफाई कर्मचारियों की खेत 9 व 10 आवासीय भूखंड की बाउंड्रीवाल का भूमि पूजन 03 अप्रैल को विधायक करेगे
देश की सबसे बड़ी पंजीकृत सस्था ट्रेट यूनियन 9742 अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ नीमच जिला एवं शहर शाखा के पदाधिकारीयो अथक प्रयासों से सफाई कर्मचारियों की आवासीय भूखंड की भूमि पर 11 लाख 81 हजार से बाउंड्रीवाल की शासन से स्वीकृति प्रदान करवाने के बाद सफाई मजदूर संघ के बैनर तले 03 अप्रैल 21 शनिवार को सुबह 11,00 बजे वार्ड क्र 17 अम्बेडकर कॉलोनी स्थित खेत क्र 9 व 10 पर बाउंड्रीवाल का भूमि पूजन करने पधार रहे नीमच क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार व जिला कलेक्टर प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार चौहान लॉ कॉलेज नीमच प्रदेश सचिव गौतम लोट जिला अध्यक्ष श्याम लाल घेंघट द्वारा बाउन्ड्री वाल का भूमि पूजन करेगे उक्त कार्यक्रम में सभी समाजजन से विनम्र निवेदन है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें ओर सभी से विशेष रूप से अपील कोरोना महामारी को देखते कार्यक्रम में मास्क अवश्य पहनकर आवे उक्त जानकारी शहर अध्यक्ष जितेन्द्र घेंघट शहर महामंत्री श्याम शरण पथरोड जिला महामंत्री प्रीतम पथरोड ने दी
0 Comments