वैक्सीन के आभाव में परेशान हुए लोग - आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी जताया रोष People upset due to lack of vaccine - Anganwadi workers also expressed anger

 वैक्सीन के आभाव में परेशान हुए लोग - आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी जताया रोष

थांदला सिविल अस्पताल पर चल रहे कोविड वैक्सीनेशन पर कल महज 20 डोज ही उपलब्ध हो पाए वही ग्रामीण अंचल में ग्राम काकनवानी, परवलिया पर तो वैक्सीन पहुँचे ही नही ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए पहुँचे लोगों को परेशान होकर बिना वैक्सीन लगवाये ही घर जाना पड़ा। वही एसएमएस के जरिये कोविड वैक्सीन के लिए आये लाभार्थियों को भी बिना वैक्सीन लगाए सोमवार को आने का कह दिया गया। आपको बता दे कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोविड वैक्सीनेशन में अस्पताल कर्मचारी के अलावा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव, पटवारी, कोटवार आदि सभी जनता को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर वैक्सीन लगवाने के लिए सरकारी वाहन से कोविड  टीकाकरण केंद्र पर लाया जा रहा है लेकिन अस्पताल विभाग के साथ सही तालमेल के आभाव में यह स्थिति निर्मित हो रही है। जिला प्रशासन को इस दिशा में उचित कदम उठाने की दरकार है वरना अंचल में वैक्सीनेशन के दुष्प्रचार के चलते वैक्सीनेशन में कठिनाइयों का Samna करना पड़ सकता है।


मास्क नही पहनने वालों पर हो चलानी कार्यवाही - एसडीएम ने दिए निर्देश


थांदला सिविल अस्पताल पर चल रहे कोविड वैक्सीनेशन पर कल महज 20 डोज ही उपलब्ध हो पाए वही ग्रामीण अंचल में ग्राम काकनवानी, परवलिया पर तो वैक्सीन पहुँचे ही नही ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए पहुँचे लोगों को परेशान होकर बिना वैक्सीन लगवाये ही घर जाना पड़ा। वही एसएमएस के जरिये कोविड वैक्सीन के लिए आये लाभार्थियों को भी बिना वैक्सीन लगाए सोमवार को आने का कह दिया गया। आपको बता दे कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोविड वैक्सीनेशन में अस्पताल कर्मचारी के अलावा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव, पटवारी, कोटवार आदि सभी जनता को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर वैक्सीन लगवाने के लिए सरकारी वाहन से कोविड  टीकाकरण केंद्र पर लाया जा रहा है लेकिन अस्पताल विभाग के साथ सही तालमेल के आभाव में यह स्थिति निर्मित हो रही है। जिला प्रशासन को इस दिशा में उचित कदम उठाने की दरकार है वरना अंचल में वैक्सीनेशन के दुष्प्रचार के चलते वैक्सीनेशन में कठिनाइयों का Samna करना पड़ सकता है।

अभी तक 4709 प्रथम व 1341 द्वितीय डोज लगे

थांदला सिविल अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला ब्लॉक में अभीतक 4 हजार 7 सौ 9 लोगों ने कोविड का पहला टीका लगवा लिया है वही 13 सौ 41 लोगो को कोविड का दूसरा टीका भी लग चुका है। वही एसडीएम सुश्री ज्योति परस्ते ने बताया कि जल्द ही भोपाल उच्च विभाग से चर्चा कर ब्लॉक में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments