मास्क नही पहनने वालों पर हो चलानी कार्यवाही - एसडीएम ने दिए निर्देश
वैक्सीन के आभाव में परेशान हुए लोग - आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी जताया रोष
निप्र। थांदला में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये स्थानीय प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। थांदला तहसील परिसर में अब लापरवाह जनता पर कार्यवाही करने के लिये एसडीएम सुश्री ज्योति परस्ते ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद सीएमओ व नायाब तहसीलदार को प्रभारी बनाते हुए दो दल गठित कर रोको टोको अभियान को गति देने का प्रयास किया है वही पुलिस प्रशासन में स्वयं एसडीओपी एम एस गवली, थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने नगर में व्यापारी व ग्राहक वर्ग को सावधान करते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी है। एसडीओपी अपने वाहन से नगर में जनता से मास्क नही पहनने पर चालान काटने की अपील करते नजर आये। थांदला नगर के इतिहास में यह पहली बार है जब कोरोना संक्रमण के बावजूद पूरे बाजार खुले रहे व कोई भी रंग खेलते हुए नही दिखा। इधर एसडीएम के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय प्रशासन ने पुरानी नगर पंचायत चौराहा पर बिना मास्क के वाहनों, बाइक सवारों व राहगीरों को रोककर उन पर चालानी कार्यवाही करते हुए 100 रुपये अर्थदंड वसूले। मुहिम के शुरू होते ही उधर से निकलने वाले राहगीर मास्क पहने नजर आये।
यहाँ पर एसडीएम सुश्री ज्योति परस्ते, एसडीओपी एम एस गवली, नायब तहसीलदार ललिता गडरिया, स्वास्थ्य निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर के साथ नगर परिषद व राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments