सिंगोली न.प.को बदनाम करने की शाजिश है या.......?
रविवार रात में असमाजिक तत्व ही कहेंगे नगर की जनता को जलसंकट में मिलने वाले जलप्रदाय में व्याधा उत्तपन्न करने काम कर रहे है.....
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :-सिंगोली में व्याप्त जलसंकट से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तेदी से कार्य कर रहा है वही नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रहुफ खान अपने कर्मचारियों के साथ नगर की जनता को भरपूर पानी मिले के प्रयास में लगे और 6 बोरिग करवाये जिसमे से 3 ड्राय होने के बाद भी 3 बोरिंग जो सक्सेस हुए उनमें मोटर पाईप डालकर नगर में पेयजल आपूर्ति करने का प्रयास किया गया उसमे भी बीती रात रविवार को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा किलेश्वर बालाजी मंदिर स्थित नए ट्यूबवेल उत्खनन से पाइप लाइन जोड़कर जो नगर में नगर परिषद के जलप्रदाय कर्मियों द्वारा पानी की व्यवस्था बनाए हुए थी उस पाइप को काट दिया जिससे रात भर कुछ वार्डो में जल सप्लाई बाधित रही है खबर लिखे जाने तक अज्ञात पाइप काटने वाले समाज कंटक की तलाश जारी बताई गई थी।
यह सब कुछ नगर परिषद सिंगोली के के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और कर्मचारियों को बदनाम करने की साजिश के तहत किया जाना प्रतीत होता है, क्योंकि कुछ दिनों से नगर में भीषण पेयजल संकट व्याप्त हुआ था और उसे नगर परिषद सिंगोली ने जिला प्रशासनिक अधिकारी के सहयोग से से विकट परिस्थितियों में परिस्थितिया अपने फेयर मे कर नगर की जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने का पुनीत कार्य कर रहे थे। वह कार्य कुछ लोग पचा नहीं पाए इसलिए इस प्रकार की ओछी हरकत कर नगर परिषद के कार्यों में रोड़ा नहीं बल्कि नगर की जनता की मुख्य सुविधा के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है। ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा कर सख्त सख्त सजा दिलवाई जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी पुनरावृति करने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

Post a Comment