Top News

पानी मे चलाया टेक्टर आश्चर्यजनक किन्तु सत्य Stunning tractor in water but true Dabang Desh

 पानी मे चलाया टेक्टर आश्चर्यजनक किन्तु सत्य

                 गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :-मनासा तहसील के गांधीसागर चम्बल नदी डूब क्षेत्र गाँव लोटवास का एक वीडियो वायरल होकर काफी चर्चित हो रहा है। वीडियो में टेक्टर पानी पर चलते हुए दिखाया गया है।यह वीडियो वास्तविक में चम्बल नदी डूब क्षेत्र के गांव लोटवास का है जो गांधीसागर बांध में पानी भरजाने के कारण जल मग्न हो गया और जैसे जैसे पानी उतरता जा रहा वैसे वैसे गांव लोटवास की कृषि भूमि खाली हो रही है। इस भूमि पर किसान मार्च के प्रथम सप्ताह में तरबूज बोते है मगर पुराने गांव लोटवास तक अभी भी 2 से 3 किलो मीटर क्षेत्र में अभी भी गांधीसागर बांध का पानी भरा हुआ है। ऐसे में कृषि के लिये वहा जाना मुनासिब ही नही है

 ऐसे में गांव लोटवास के चार युवा किसान छगनलाल धनगर,पवन गुर्जर, रामलाल रामप्रसाद सूरज गुर्जर एंव टैक्टर मालिक कन्हैयालाल धनगर ने टेक्टर पर 12 ड्रम लगाये ओर टैक्टर को पानी मे उतारा गहराई में जाते ही टैक्टर पानी मे तैरने लगा, ट्रेक्टर पर 3 किसान सवार हो गये एंव अतिरिक्त डीजल टैक्टर में डाल दिया ताकि रास्ते मे परेशानी ना हो ,टेक्टर के साथ दो बड़े ट्यूब भी लीये ओर सभी आवश्यक सामग्री जो पानी मे आपातकाल स्थिति में किसी अनहोनी से बचा जा सके तैयारियां परिपूर्ण कर टेक्टर को पानी मे उतार कर चलाना शुरु कर दिया करीब 2 किलोमीटर तक टेक्टर जुगाड़ से पानी मे चलकर मन्जिल तक पँहुचा जिसका वीडियो युवकों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया जो जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोगो ने इन युवाओं के जज्बे की खूब सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post