Top News

धानुका ने किया शाशकीय जमीन पर कब्जा,फैक्ट्री के धुँए से फैल रहा प्रदूषण,कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग Dhanuka seized the land, pollution caused by the smoke of the factory, demand for action from the collector Dabang Desh

 धानुका ने किया शाशकीय जमीन पर कब्जा,फैक्ट्री के धुँए से फैल रहा प्रदूषण,कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

              गजेन्द्र माहेश्वरी

 नीमच:- हमेशा सुर्खियों में बना रहने वाला धानुका इंडस्ट्रीज को भूमाफिया की तर्ज पर इंडस्ट्रीज ने किया करोड़ो रुपए की नीमच जिले के ग्राम जमुनिया कला जमीन पर अपना कब्जा। जिसको लेकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि नवीन खारोल ने जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल को आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत जमुनिया कला की सर्वे नंबर 21 की रिक्त पड़ी भूमि का पूर्व में शासकीय जमीन नपती की गई थी। जिसमें धानुका इंडस्ट्रीज ने भू माफिया बन कर अपने कब्जे में लेकर बाउंड्री वाल बना दि। एक तरफ तो मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्रीशिवराजसिंह जी चौहान भू माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं तो दूसरी ओर ही  नामचीन फर्म धानुका इंडस्ट्रीज ने प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुए शासकीय जमीन पर वह बोर्ड लगाकर अपना कब्जा जमा कर बैठ गए हैं। 

पहले ही ग्रामीण फैक्ट्री के धुंए के प्रदूषण पानी खराब होने के कारण इस महामारी के बीच बीमार रहते हैं। धानुका इंडस्ट्री के प्रबंधक ने कैंप लगाकर एक भी बार उन लोगो का मेडिकल चेकअप नहीं कराया गया, बल्कि ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया गया। ऐसे में भू माफियाओं को लेकर खुलेआम मध्यप्रदेश के मुखिया ने चेतावनी दे रखी है, मध्य प्रदेश छोड़ने की, मगर यहां नीमच में भूमाफिया ने एक- मजाक में इसको लिया है । अब यह देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर धानुका फैक्ट्री से शासकीय जमीन का अतिक्रमण मुक्त करा पायेगा या फिर बड़ा कारोबारी धानुका फेक्ट्री का मालिक कैलाश धानुका पैसे के दम पर सांफ़ निकल जाएगा।

इस सम्बंध में जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल का कहना है कि प्रकरण मेरे संज्ञान में है, शासकीय जमीन पर अतिक्रमण को लेकर बात आई है,अगर ऐसा कोई भी तरह का किसी ने भी अतिक्रमण कर रखा है तो जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 मयंक अग्रवाल कलेक्टर जिला नीमच

Post a Comment

Previous Post Next Post