Singoli में Garmi प्रारम्भ होने से पहले ही गहराता Jal sankkat हेंडपम्प भी Dam तोड़ रहे है
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- सिंगोली में गिरते भू-जल स्तर के कारण यहां अब हेंडपम्प ने भी जमीन के अंदर से पानी निकालने का काम रोक दिया है। जिससे आम जनता की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते साल कम हुई बारिश के चलते धरती को भी पर्याप्त पानी नहीं मिलने से सिंगोली कस्बे में जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है। जिससे आम लोगों की मुसीबत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि भू-जल स्तर गिरने की वजह से 12 महीने चलने वाले हेडपंप भी अब जवाब देकर दम तोड़ने नजर आने लगे हैं। सिंगोली कस्बे में जलापूर्ति करने वाले अधिकांश जल स्त्रोत फिलहाल तो सब को निराश होने पर मजबूर करते दिखाई दे रहे हैं
हालांकि पेयजल संकट से निबटने के लिए आम लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अब्दुल रहुफ खान के द्वारा जी तोड़ मेहनत ओर सभी स्तर पर पहल कर नगर के नागरिकों को पर्याप्त पानी पिलाया जा सके ऐसी व्यवस्था करने में जुटे है उनके प्रयास सराहनीय है व कस्बे में नवीन नलकूप खनन कराए जा रहे हैं। लेकिन बिजली बंद होने अथवा तकनीकी खराबी से नलकूप से पानी नहीं मिलने की दशा में पेयजल आपूर्ति हेतु लोगों को हेंडपम्प का सहारा मिल जाता है। इसलिए नगर परिषद द्वारा कस्बे के हेंडपम्प को भी दुरस्त कर रख रखाव किया जाना चाहिए ताकि आम लोगों को उन हेंडपम्प से मिलने वाले जल से वंचित नहीं होना पड़े।
Post a Comment