विधायक ने विकास कार्यों का ब्यौरा पत्रकार वार्ता में दिया
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- कुकड़ेश्वर भाजपा शासन को 1 वर्ष पूर्व हुआ है कांग्रेस ने 02 लाख का कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन किया नहीं विकास के रास्ते बंद करते हुए सिर्फ झूठे वायदे किए कांग्रेसी शासन में सिर्फ ट्रांसफर की मारामारी रही जनता की इच्छा भी सरकार बदलने की और सरकार बदल गई। वर्तमान में भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में कार्य कर रही है विकास कि सोच और प्रदेश के दरिया दिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नित्य नई योजनाएं बनाकर प्रदेश को नई ऊंचाई दी जा रही है,उक्त बात मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने कुकड़ेश्वर में जिला सहकारी बैंक के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर प्रेस वार्ता में पत्रकारों को कहीं। आप ने बताया कि बजट में बहुत सारी योजनाओं को शामिल किया गया है।
क्षेत्र की कालिया खो डैम, पगारा डैम सेमली इस्तमुरार डेम सहित क्षेत्र की सड़कों पर निरंतर कार्य जारी है। कंजार्डा चंद्रपुरा रोड अग्रेशन होना है जिला पंचायत से 2 सड़कें स्वीकृत कराई है। मनासा हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन की सुविधा सोनोग्राफी की सुविधा एक्सरे मशीन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है रामपुरा के हॉस्पिटल का भी शीघ्र नवीनीकरण होगा। मनासा के मॉडल स्कूल में हॉस्टल सुविधा प्रारंभ होगी। मनासा में कृषि कॉलेज प्रारम्भ हो इसके लिए प्रयास किए गए हैं। पर्यटन के हिसाब से क्षेत्र में ऐसा पॉइंट देख रहे हैं जिसमें पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके एवं क्षेत्र को अच्छी सुविधा मिल सके।
आप ने पत्रकारों को बताया कि रामपुरा श्मशान घाट में लाख रुपए स्वीकृत किए गए विकास कार्य का अधिकार सभी को है। रामपुरा कुकड़ेश्वर मनासा एवं आसपास के सभी क्षेत्रों में विकास हो इसके लिए भाजपा सरकार निरंतर प्रयासरत है। पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में आपने बताया बेरोजगारी की समस्या का भी हल निकाला जा रहा है। उद्योग धंधों के मार्फत क्षेत्र के युवा ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना इसलिए कांग्रेस सरकार के कारण रुक गई थी कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा सरकार की सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया था।
लाडली लक्ष्मी योजना संबल योजना आयुष्मान योजना बच्चों के लिए लैपटॉप योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई अन्य योजना है जो बंद कर दी गई थी उन्हें भाजपा सरकार द्वारा पुनः चालू किया जाए जा रहा है। कुकड़ेश्वर नगर की समस्याएं सब्जी मंडी बस स्टैंड अतिक्रमण सहित नल जल योजना व्यवस्था पर भी विधायक द्वारा व्यवस्था सुधारने संबंधी आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर नगर के पत्रकारों सहित विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मदनलाल राठौड़ बंशीलाल राठौड़ आदि उपस्थित थे।
Post a Comment