क्रांतिकारी वीर शहीद भगतसिंह, सुखदेव थापर एवं राजगुरु की आदमकद प्रतिमाओं का आज होगा अनावरण
नीमच / ऐतिहासिक शहर नीमच को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदुषण मुक्त बनाने वाली शहर की सामाजिक स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा शहर के विरान उजड़े पड़े बगीचों एवं वाटिकाओ का जिर्णोद्धार कर ऐतिहासिक नीमच शहर की सुन्दरता के लिए संकल्पित है,
स्वघ्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक परिसर ( पारसी बावड़ी ) वाटिका में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद सरदार भगतसिंह, पंडीत सुखदेव थापर एवं पंडीत शिवराम हरि. राजगुरु की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थापित आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण आज 23 मार्च 21 को प्रातः 9 बजे विजय टाकीज चोराहा स्थित पारसी बावड़ी परिसर में विशिष्ट मुख्य अतिथि म.प्र.शासन के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, क्षैत्र के लोकसभा सांसद सुधीर जी गुप्ता, नीमच क्षैत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा क्षैत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, केन्द्रीय आरक्षित रिजर्व पुलिस बल नीमच के डी आई जी आर एस रावत, जिलाधिश नीमच मंयक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, नगरपालिका परिषद नीमच के पुर्व अध्यक्ष राकेश जैन (पप्पू) एवं नीमच क्षैत्र के सामाजिक कार्यकर्ता इतिहासकार डॉ सुरेन्द्र सिंह शक्तावत के द्वारा शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं की उपस्थिति में किया जायेगा,
संस्था महामंत्री किशोर बागड़ी ने बताया कि क्रांतिकारी वीर शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की आदमकद प्रतिमाओं संस्था संयोजक, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हरनारायण गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव गर्ग, एवं डॉ संजय गुप्ता के सहयोग से बांसवाड़ा के समीप तलवाड़ा में बनवाई गई है, प्रतिमाओं की स्थापना में नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा पुर्ण सहयोग किया गया है, वाटिका परिसर की साफ-सफाई एवं जिर्णोद्धार कार्य में स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्यों द्वारा विगत 15 दिन से डा हरनारायण गुप्ता एवं संस्था सरक्षक नवीन अग्रवाल के विशेष योगदान एवं मार्ग दर्शन में समयदान एवं श्रमदान कर उक्त शहिद वाटिका परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है
स़ंकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष जगदीश शर्मा , लायन्स क्लब नीमच सेन्ट्रल के पुर्व अध्यक्ष राजेंद्र जरोली,ं सुभाष सैना के प्रांतीय उपाध्यक्ष केलाश गोयल, शहरवासियों एवं सभी व्यवसायियों, आमजन, सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया है देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सहभागिता निभाए, उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा द्वारा दि गई है | किशोर बागड़ी सचिव स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच
Post a Comment