" कांग्रेस के 15 और बीजेपी सरकार के 11 माह जिला भाजपा ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन"
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- पूर्व में डेढ़ साल तक मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार और वर्तमान में बीजेपी सरकार के कार्यकाल को लेकर सोमवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय तपोभूमि के समीप आनंद मंगल में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिला महामंत्री महेंद्र भटनागर की मौजूदगी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए यहां एक और बीजेपी सरकार के 11 माह के कार्यकाल की उपलब्धि बताई तो वही कमलनाथ सरकार के बीते डेढ़ साल के कार्यकाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व में बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया था। लेकिन उसके बाद आई कमलनाथ सरकार ने डेढ़ साल में योजनाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया।
इन योजनाओं को बीजेपी सरकार ने फिर से शुरू किया उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी सरकार के आने के बाद नीमच जिले को भी विभिन्न कार्य योजनाओं की सौगात मिली है। जिसमें नीमच के बघाना क्षेत्र और हिंगोरिया में रेलवे ओव्हरब्रिज हिंगोरिया नीमच छोटीसादड़ी मार्ग ,भाटखेड़ा से
डूंगलावदा मार्ग का चौड़ीकरण और हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने सहित कई विकास कार्यो पर प्रकाश डाला।
Post a Comment