Top News

दूरस्थ क्षेत्रों से पानी लाने पर मजबूर नागदा के निवासीNagda residents forced to bring water from remote areas Dabang Desh

 दूरस्थ क्षेत्रों से पानी लाने पर मजबूर नागदा के निवासी

              गजेन्द्र माहेश्वरी

 नीमच :- गर्मी ने अभी से दस्तक दे दी है उसके पहले ही शहर के कई क्षेत्रों और जिलों के कई गांव में पानी की किल्लत सामने आने लगी है। पानी की समस्या कम वर्षा होने के कारण नहीं बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता और घोर लापरवाही के कारण सामने आई ।मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में चल रही  जनसुनवाई में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें सरवानिया मसानी पंचायत के गांव नागदा के ग्रामीणों ने डेढ़ माह से पेयजल के अभाव में सदुर क्षेत्रो से पानी लाने की समस्या बताई और इसका जिम्मेदार ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव व जनपद पंचायत के सीईओ को ठहराया है। 

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत और जनपद पंचायत में कई बार ट्यूबवेल बोरिंग की शिकायत कर चुके हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जु तक रेंगने का नाम नहीं ले रही है आलम यह है कि गर्मी के दशक देने के पूर्व ही लोगों को 5 से10 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। पानी के ने अभी से ही 600 लोगों की आबादी वाले इस गांव को प्यासा  मारना शुरू कर दिया है। तो फिर भीषण गर्मी में पानी के अभाव में इन ग्रामीणों के क्या हालात होंगे जनसुनवाई में ग्रामीणों ने इस बार कलेक्टर मयंक अग्रवाल से कई उम्मीदें जताई है उन्होंने कलेक्टर को समस्या से अवगत करा कर ज्ञापन सौंपा है और गांव में ट्यूबवेल बोरिंग करवाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post