कोरोना महामारी के कारण इस बार होली के रंग फीके नहीं निकलेगी गैर होलिका दहन को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम Due to Corona epidemic, this time the colors of Holi will not fade, the police have made concrete arrangements for non-Holika Dahan

 कोरोना महामारी के कारण इस बार होली के रंग फीके नहीं निकलेगी गैर होलिका दहन को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

            गजेन्द्र माहेश्वरी 

नीमच :- वैश्विक महामारी का असर अब त्योहारों पर भी दिखने लगा है। इस बार कोरोनावायरस के चलते होली के रंग फीके नजर आ रहे हैं। एक और जहां परंपरागत रूप से होली उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ धुलेंडी के दिन रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते हुए गैर निकाली जाती थी। वही कोरोना महामारी के चलते इस बार होली उत्सव समिति द्वारा कोई भी आयोजन नहीं किए जा रहे हैं। 

दूसरी ओर 8 दिन पूर्व सजने वाले बाजार भी शुक्रवार को सजते दिखाई दिए परंतु यहां कलर और पिचकारी खरीदने वालों की संख्या कम ही नजर आई  होली उत्सव समिति के सदस्य बृजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में किसी भी प्रकार के जुलूस व गैर निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया था। जिसको लेकर होली उत्सव समिति की एक बैठक कलेक्टर के साथ संपन्न हुई उसमें सर्व सहमति एवं कलेक्टर के निर्देश पर कोविड 19 का पालन करते हुए गैर नहीं निकालने को लेकर लेकर सहमति बनी।

 इस बार केवल परंपरागत रूप से होली उत्सव समिति के सदस्य बाजार में आएंगे और अपने मिलने वालों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं ही दे पाएंगे। इधर व्यापार व्यवसाय पर भी कोरोना महामारी का गहरा असर देखने को मिला है। दुकानदार राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते जो दुकानें होली के 8 दिन पूर्व खुलती थी वह दुकानें मात्र 3 दिन पहले खुली है। जिसके कारण व्यापार व्यवसाय पर भी खासा असर पड़ रहा है  इस बार नीमच में दुकानों की संख्या भी कम है। 

और अधिकतर दुकानदारों में रंग गुलाल और पिचकारी का नया माल भी नहीं खरीदा है। अधिकतर दुकानदारों के पास पिछले वर्ष का जो माल पड़ा हुआ था वही बेचा जा रहा है। परंतु इस बार थोड़ा बहुत सामान जो दुकानदार खरीद कर लाए हैं उनसे पिछले वर्ष से इस वर्ष से डेढ़ गुना वृद्धि हुई है। वही होली के मद्देनजर इस बार पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर सहित जिले में जहां भी होलिका दहन होगा वहां स्पेशल फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो कोविड 19 नियमों के पालन पर भी पुलिस और प्रशासन की नजर रहेगी।

Post a Comment

0 Comments