दशहरा मैदान में रविवार को होगा सामूहिक होलिका दहन, कोविड-19 नियमो का होगा पालन
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच:- नीमच सांस्कृतिक उत्सव समिति नीमच के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी होली का पर्व कोविड नियमों का पालन करते हुए कोरोना को लेकर शासन प्रशासन के बनाए गए नियमों का पालन करते हुए मनाया जावेगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
शनिवार को समिति प्रमुख ब्रजेश मित्तल,ओम दिवान, राजेश जायसवाल पराग,मनोहर अम्ब, मनीष चांदना, सोनू यादव, धर्मेन्द्र परिहार, नन्दकिशोर अहीर, लाला भैया,इकबाल कुरेशी, अशोक दलवी आदि के द्वारा कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान का जायजा लिया।
समिति के ब्रजेश मित्तल,ओम दिवान ने बताया कि दिनांक 28 मार्च रविवार को रात्रि 8:00 से 10:00 के बीच होलिका दहन किया जाएगा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण नन्दकिशोर पटेल पूर्व विधायक,विक्रम जी आंजना उपप्रधान छोटी सादड़ी, हाजी बाबू शरीफ कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीमच, महेंद्र सिंह जी काली कोठड़ी सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपस्थित रहेंगे ।
सामूहिक होलिका दहन कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा और रात्रि 10:00 बजे सामूहिक होलिका दहन किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। ज्ञात रहे सांस्कृतिक उत्सव समिति द्वारा होलिका दहन का यह छठा आयोजन है। संचालक मंडल के सदस्यों ने नीमच की आमजनता से कोविड नियमों के तहत होली उत्सव मनाने का आह्वान किया है।
0 Comments