Top News

मध्यप्रदेश ग्रह निर्माण मंडल द्वारा लगाया गया समस्या निवारण शिविरTroubleshooting camp organized by Madhya Pradesh Graha Nirman Mandal Dabang Desh

मध्यप्रदेश ग्रह निर्माण मंडल द्वारा लगाया गया समस्या निवारण शिविर

   दबंग देश सवांददाता गजेन्द्र माहेश्वरी  नीमच :- मध्यप्रदेश ग्रह निर्माण मंडल उपायुक्त के निर्देश पर संपदा अधिकारी के मार्गदर्शन में रिपुदमन सीह द्वारा बुधवार को इंदिरानगर मांगलिक भवन परिसर में नगर की जनसमस्याओं को लेकर एक कैंप आयोजित किया गया 



जिसमें सहायक हरीश दांगी ने पूरा कामकाज देखा इस दौरान पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल शिविर में पहुंचे एवं जनता की जन समस्याओं से उपस्थित सहायक अधिकारी हरीश दांगी को अवगत कराया। विगत दिनों पूर्व पार्षद श्री महेश पाटीदार एडवोकेट एवं इंदिरा नगरवासियों द्वारा उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया गया था उसी के संदर्भ में उज्जैन उपायुक्त द्वारा उक्त कैंप आयोजित करने के निर्देश जारी किए एंव जितने भी प्रकरण पेंडिंग हैं उनको लेकर उज्जैन तलब किया, विक्रय विलेख के आधार पर नामांतरण हो एवं लीज नवीनीकरण की सूचना प्रत्येक परिवार को हो ऐसे कई प्रकरण शिविर में 25 से 30 प्राप्त हुए हैं।  

साथ ही पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल ने उपायुक्त को पत्र लिखकर बुधवार, गुरुवार को दो दिवसीय केम्प  आयोजित करने का अनुरोध किया है। ताकि संपूर्ण इंदिरा नगरवासियों को इसका लाभ मिल सके, वर्तमान में अधिकांश परिवारों को जानकारी नहीं होने की वजह से आज नहीं पहुंच पाए हैं। टेंट लगाकर माइक घुमाकर ग्रह निर्माण मंडल मुनादी करवाये ताकि आम जनता को लाभ मिल सके। वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन द्वारा  दाण्डिक ब्याजी में 50% से 75 % की छूट प्रदान की जा रही है। जिसका भी लाभ जनता को समय नहीं मिल पा रहा है 

जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 21 तय  कीगई श्री पोरवाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी तैनात किया जावे जो कि फोटो सत्यापन एवं रजिस्ट्री के विक्रय विलेख के काम  स्थानीय स्तर पर ही संपन्न हो। हर छोटे काम के लिए मन्दसौर जाना पड़ता है। वहां पर भी अधिकारी समय पर उपलब्ध नही रहते है जिससे जनता को दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रही है।  पोरवाल ने क्षेत्रीय विधायक से अनुरोध किया है कि नीमच में स्थाई रूप से अधिकारी की नियुक्ति करवाई जाए, जिससे जनता को लाभ मिले। लगभग सभी लोग इंदिरा नगर में ही निवास करते हैं जिनको समस्याओं से  छुटकारा दिलाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post