Top News

" जाट में देवनारायण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ओर शोभायात्रा निकाली"In Jat, the Devanarayan birth anniversary was celebrated with great pomp and procession.Dabang Desh

 " जाट में देवनारायण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ओर शोभायात्रा निकाली "

             Dabang Desh  गजेन्द्र माहेश्वरी



नीमच :-  जिले के रतनगढ़ के समीप ग्राम जाट में प्रभु श्री हरि विष्णु के अवतार भगवान श्री देवनारायण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज के सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष एवं युवक युवतियां सायंकाल जाट में प्राचीन किले पर स्थित अति चमत्कारी भगवान श्री देवनारायण मंदिर पर एकत्रित हुए । 

विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियों के बीच समुद्र सुमधुर भजनों की धुन पर नाचते  गाते हुए भगवान श्री देवनारायण के जयकारे लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा से भक्तजनों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा किले में स्थित भगवान श्री देवनारायण के मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई माली समाज के मोहल्ले में स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर पहुंची वहां पूजा अर्चना के पश्चात देर रात्रि में शोभायात्रा का पुनः किले में स्थित भगवान श्री देवनारायण के मंदिर पर पहुंचकर समापन हुआ जहां महाआरती के पश्चात सभी श्रद्धालु भक्तों को महाप्रसादी वितरण की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post