विधानसभा प्रभारी सुनील वाघे ने विद्यार्थियों को सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए किया प्रेरित Assembly in-charge Sunil Waghe motivated the students to participate in the MP Sports Festival
शुभम पवार दबंग देश बुरहानपुर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के रूप में मनाए जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भी होना है।
सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम के नेपानगर विधानसभा प्रभारी सुनील वाघे द्वारा ग्राम दोइफोडिया के न्यू ज्ञानदीप विद्या मंदिर में विद्यार्थियों के साथ खेल महोत्सव को लेकर विशेष चर्चा की गई और विद्यार्थियों को सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। खेल महोत्सव के प्रभारी सुनील वाघे द्वारा विधानसभा के प्रत्येक गांव गांव पहुंचकर छोड़े बड़े सभी स्कूलों में विद्यार्थियों से संपर्क कर प्रतिभावान और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से विधानसभा, लोकसभा और प्रदेश में खेलने का मौका प्रदान करना यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
Post a Comment