राखी की डोर बंधवाकर कैदी भाईयो ने छोड़ा व्यसन Brothers in prison gave up their addiction after tying a Rakhi thread
राजू पटेल दबंग देश
कसरावद/नगर स्थित उपजेल में प्रजापिता ब्रह्म कुमारीज संस्था ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में जेल में बंद कैदी भाईयो को उनकी कलाई पर रक्षा सुत्र बांधा एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक धर्मवीर उमरैय्या, जेल अधिकारी,कर्मचारी एवं ब्र.कु. मंगला बहन, सारिका बहन उपस्थित थे। अपनी कलाई पर राखी बंधवाते वक्त कैदी भाईयो के आंसू छलक उठे और इन्ही आशुओ के साथ कैदी भाइ्रयो ने व्यसनो को छोड़ने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर ब्र.कु. सारिका बहन ने भाई-बहन के इस पवित्र बंधन का महत्व बताया और राजयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नशा मुक्ति के लिए भी उन्होंने बंदियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भाई हम बहनों को आज के दिन कुछ उपहार देते हैं, इसलिये हम चाहते है कि, आप सभी अपने अंदर की बुराईयो को छोड़ने का संकल्प ले और आगे जीवन में अच्छे रास्ते पर चलें, जिससे कि पुन: इस जेल में न आना पड़े। इस मौके पर अनेक बंदियों ने बहनों के सामने संकल्प लिया कि वह अब व्यसनों से दूर रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक धर्मवीर जी रहे। ब्र.कु. मंगला बहन एवं ब्र.कु. सारिका बहन ने उपस्थित जेल अधीक्षक एवं सभी कैदियों को राखी बांधी और कार्यक्रम में जेल में सजा काट रहे कैदियों को बहुत ही भावुक देखा गया। जेल अधीक्षक ने सभी बहनों का आभार जताया । सभी उपस्थित कैदियों को बहनों ने मीठी टोली खिलाकर मुख मीठा कराया।
0 Comments