रक्तदान शिविर में हुआ 29 यूनिट रक्तदान 29 units of blood donated in blood donation camp
राजू पटेल दबंग देश
कसरावद/सामाजिक संस्था बायो रे द्वारा शुक्रवार को नगर परिषद प्रांगण के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 29 यूनिट रक्तदान किया। बायो के आशीष जोशी ने बताया कि वर्तमान में सिकल सेल सहित अनेक बीमारियां होने से रक्त की आवश्यकता बनी रहती हैं।
इसलिए रक्तदान वर्तमान समय की आवश्यकता है। रक्तदान करना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभदायक होता हैं। इसलिए स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। संस्था ने भी रक्तदान शिविर का आयोजन इसी उद्देश्य से कराया। जिसमें 29 यूनिट रक्त रक्तदाताओं ने दान किया। कार्यकम में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। रक्तदान हेतु जिला चिकित्सालय की रक्त बैंक की टीम केडॉ विनय सिंह चौहान, सचिन चौहान, हरीश चौबे, सचिन वर्मा, महेंद्र खांडे, कृष्णा चौहान उपस्थित थे। बायो रे के डॉ साइना अंसारी, लोकेश पाटीदार,असलम खान,मुकेश सुरागे, राजेंद्र यादव, सुनील कुशवाह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment