खकनार पुलिस की अपील “इस राखी रक्षा के साथ सुरक्षा भी” Khaknar police's appeal "This Rakhi, along with protection, security too"
हेलमेट पुलिस से बचने के लिये नही, घर वालो से दोबारा मिलने के लिये पहनिये
थाना खकनार पुलिस व्दारा रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मोटर सायकल चालको को यातायात निमयो की जानकारी देकर निशुल्क हेलमेट प्रदान किये गये
शुभम पवार दबंग देश
बुरहानपुर/पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी व्दारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया था
जिसके पालन में थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव व्दारा शुक्रवार को रक्षाबंधन त्यौहार के पावन अवसर पर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुये मोटर सायकल चालको को राखी बांधकर हेलमेट पहनने हेतु प्रतिबद्ध किया गया । इस अवसर पर कृष्णा साई होंडा न्यू मोटर्स खकनार व्दारा चालको को निशुल्क हेलमेट प्रदान किये गये । थाना प्रभारी खकनार व्दारा आम जन से अपील की गई की“इस रक्षाबंधन बहने अपने भाईयो को एक हेलमेट जरूर दे और सभी बहने अपने भाईयो से हेलमेट पहनकर मोटर सायकल चलाने का वचन ले और साथ ही उनसे सभी तरह की बुराईयो एवं नशीले पदार्थो के सेवन से दुर रहने का संकल्प ले”।
0 Comments