समाजसेवियों की सहभागिता से शासकीय विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को मिलेगा बल –बीआरसी The quality of education in government schools will be strengthened with the participation of social workers – BRC

समाजसेवियों की सहभागिता से शासकीय विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को मिलेगा बल –बीआरसी The quality of education in government schools will be strengthened with the participation of social workers – BRC

बारिश में छाते पाकर बच्चों के खिले चेहरे

राजू पटेल दबंग देश

 कसरावद/यदि समाजसेवी,जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और पालकगण शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु आगे आएं तो निश्चित ही सरकारी स्कूलों की छवि और बच्चों का भविष्य दोनों ही उज्ज्वल होंगे," यह बात विकासखंड संसाधन समन्वयक (बीआरसी) राजाराम कंदोड़े ने कही।यह अवसर था नगर के प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 03 में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम का, जहाँ समाजसेवी रवि भालसे ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में परिवार सहित विद्यालय पहुँचकर बच्चों को छाते और चॉकलेट वितरित किए।



मानसून के इस मौसम में छाते बच्चों की महती आवश्यकता बन चुके हैं।

बीआरसी ने बताया कि बारिश के कारण कई बच्चे विद्यालय आने से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब जब उनके पास सुरक्षा है, वे न केवल नियमित रूप से विद्यालय आएंगे बल्कि नामांकन दर में भी वृद्धि होगी, इस सेवा कार्य से बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी,कार्यक्रम में समाजसेवी जितेंद्र पाटीदार,सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर सराफ, बीएसी परमानंद पठौते, जनशिक्षक प्रवीण कुशवाह, शिक्षक विजय वर्मा, सुनीता वर्मा,हामिद खान, शाकिर पठान, दुर्गा चौहान एवं माधुरी मंडलोई भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments