कलश यात्रा के साथ पांच दिसवीय गौ कथा शुरू Five day long Gau Katha started with Kalash Yatra

कलश यात्रा के साथ पांच दिसवीय गौ कथा शुरू Five day long Gau Katha started with Kalash Yatra

कथावाचक कपिला दीदी के विधायक,नपाध्यक्ष ने गौ माता का पूजन किया

मुकेश खेड़े दबंग देश

बड़वाह/ नगर में पहली बार नगर पालिका एवं गो सेवको के सहयोग से पांच दिवसीय भव्य संगीतमय गौ कथा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को पहले दिन कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारम्भ हुआ। इसके पहले सायंकाल पांच बजे रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर पूजन-अर्चन के बाद कलश यात्रा शुरू हुई। सबसे आगे बैंड-बाजे एवं पीछे महिलाए सिर पर कलश लेकर चल रही थी। बग्गी में बैठे परम् पूज्य कपिला दीदी का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। हनुमान मन्दिर से शुरू हुई कलश यात्रा बस स्टेशन होते हुए नपा परिसर कार्य्रकम स्थल पहुंची।

कलश यात्रा के साथ पांच दिसवीय गौ कथा शुरू Five day long Gau Katha started with Kalash Yatra

 यहा पर विधायक सचिन बिरला,नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,महीम ठाकुर,गो सेवक सोनाली पवार ने गो माता का पूजन कर गुड खिलाया। व्यासपीठ पर पार्षद रजनी भंडारी ने कथावाचक कपिला दीदी को पुष्पहार पहनाकर कर स्वागत किया। गो कथा में, कथावाचक कपिला दीदी ने पहले दिन भारत देश और गौ माता के संबंध पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहाँ अपनी मातृभूमि को 'माता' कहा जाता है,और इसका कारण गौ माता से उसका जुड़ाव है।उन्होंने बताया कि गौ माता के साथ जुड़ने से हर चीज पूजनीय हो जाती है,और इसीलिए भारत को 'भारत माता' कहा जाता है। इस दौरान सुरेन्द्र पंडया,दीपक ठाकुर,अधिश सोनी,राकेश भगत्या,विजय व्यास,गोलू अग्रवाल,अनिल राय,मिक्की चौहान,राजेश सराफ,रवि एरन,बाबूलाल अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,विजय वर्मा,राजेन्द्र शर्मा, विजय सिँह चौहान सहित बड़ी संख्या में भक्त मोजूद थे।

Post a Comment

0 Comments