शांति और सौहार्द के साथ निकले अखाड़े The arenas came out with peace and harmony
शहादत इमाम हुसैन इमाम हुसैन की याद में नया नगर से निकला अखाड़ा
राजू पटेल दबंग देश
कसरावद/नगर के नया नगर से कुर्बानी अखाड़ा निकला,शाम 7:00 बजे नया नगर बस स्टैंड पर अखाड़ा कमेटी के लोग एवं अखाड़े के खिलाड़ी और समाज जन इकट्ठा हुए ढोल एवं तासों के साथ अखाड़े अपने रूट से निकले बस स्टैंड से स्तंभ चौराहा होते हुए सराफा बाजार ,
सनी चौपाटी ,राम मंदिर चौक होते हुए जामा मस्जिद पहुंचे वहां से इस रूट से समापन की ओर नया नगर में पहुंचे मोहर्रम कमेटी के सादर मुजाहिद खान, शहर सदर रईस कुरैशी,नायब सदर फिरोज खान नेता,पूर्व पार्षद तस्लीम खान ,पूर्व सदर अकील खान, नईम शेख पत्रकार, अबरार पठान पत्रकार, अजीज सूफी पत्रकार, जाहिद अजमेरी, शहिद हेडली, निजाम बाबा, एवं समाजजन चल समारोह में मौजूद रहे। कमेटी द्वारा स्तंभ चौराहे पर समाज सेवी हेमंत सोनी एवं उनके साथियों का भी साफा बांधकर स्वागत किया गया। पुलिस प्रशासन भी अपनी व्यवस्था में चाक चौबन था वहीं एसडीएम सत्येंद्र बेरवा, एसडीओपी मनोहर गवली, एवं तहसीलदार कैलाश डामर भी चल समारोह के साथ रहे थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन अपनी टीम के साथ मौजूद रहे
0 Comments