अमरनाथ भक्तों की सेवा करने दुर्गेश महाराज चंदनवाड़ी रवाना Durgesh Maharaj left for Chandanwadi to serve the Amarnath devotees

अमरनाथ भक्तों की सेवा करने दुर्गेश महाराज चंदनवाड़ी रवाना Durgesh Maharaj left for Chandanwadi to serve the Amarnath devotees

भोला भण्डारा परिवार ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत

थांदला। 3 जुलाई से 9 अगस्त तक 38 दिनों तक चलने वाली विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा के दौरान चंदनवाड़ी में लगने वालें डुंगरप्रान्त के एक मात्र लंगर में सेवा संकल्प के साथ दाहोद के दुर्गेश महाराज स्वराज एक्सप्रेस से रवाना हो गए। 


उनके विषम परिस्थितियों में अनुकरणीय सेवा कार्यों के लिए थांदला भोला भण्डारा परिवार के वरिष्ठ सदस्य महेश गढ़वाल, प्रकाश सोनी, अमृतलाल चौहान, उदयसिंह सौलंकी, श्रीमंत अरोड़ा व पवन नाहर ने मेघनगर स्टेशन पर पहुँच कर उनका तिलक लगाकर शाल माला पहनाते हुए सम्मान किया व अनन्त शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई खिलाते हुए अन्य यात्रियों को भी मिठाई बांटी। उल्लेखनीय है कि दुर्गेश महाराज, विक्की भैया व कृष्णकांत काका ने मिलकर भोला भण्डारा परिवार की नींव रखते हुए विगत 23 वर्षों से चंदनवाड़ी में लंगर लगाते आ रहे है जिसके लिए 2 बार अमरनाथ साइन बोर्ड से सम्मानित भी हो चुके है।

Post a Comment

0 Comments