शाला प्रवेशोत्सव के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित Meet the future program organized under school entrance festival

शाला प्रवेशोत्सव के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित

राधेश्याम देवड़ा दबंग देश

शाजापुर/ शाला प्रवेशोत्सव के अंतर्गत आज द्वितीय दिवस में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए शाउमावि दुपाड़ा में मध्यप्रदेश विद्युत विभाग अधीक्षण यंत्री श्री एसएन वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के पूजन से हुआ।



     इस दौरान श्री वर्मा ने विद्यार्थियों से उनके केरियर गोल के बारे में चर्चा की गई। श्री वर्मा ने पहले विद्यार्थियों को अपने बचपन और प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा और स्कूलिंग फिर अपने बच्चों की स्कूलिंग और उनके केरियर प्लान को साझा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आपका विद्यालय तो संसाधन और सकारात्मक परिवेश से पूर्ण हे, अब चुनौतियां भी पहले जैसी नहीं है, फिर भी हमे अपनी रणनीति बनाकर देश हित में कार्य करना है, उन्होंने कहा कि शिक्षा नौकरी के लिए नहीं अपितु अच्छे नागरिक बनने के लिए है। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब भी दिया और विद्यार्थियों से उनके परिवेश को जानने के लिए प्रश्न भी किए। विद्यार्थियों की बेबाक हाजिर जवाबी से प्रसन्न होकर श्री वर्मा जी ने कहा कि जब-जब भी उन्हे समय मिलेगा, वे इस विद्यालय में जरूर आकर पढ़ाने की सहमति दी

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती रायना सिद्दीकी, समस्त स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री आशीष जोशी और आभार श्रीमती गरिमा सोनी ने माना

इसी तरह कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री भाक्या सिंह परमार ने ग्राम निपानिया डाबी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री विष्‍णु प्रसाद नागर ने ग्राम लड़ावद तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन ने ग्राम बिकलाखेड़ी में शाला प्रवेशोत्सव के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments