आगामी त्योहारो को लेकर पुलिस ने गांव गांव जाकर ली मोहल्ला मीटिंग
निमरानी(जितेंद्र सिंह सोलंकी)
आगामी दिनों में आने वाले त्योहार जिसमें होली,रंग पंचमी,रमजान को लेकर बलकवाडा थाना प्रभारी रितेश यादव व खलटांका चौकी प्रभारी राजेंद्र आवास्या द्वारा बलकवाडा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कवानी, बामन्दी -बामंदा,बलकवाड़ा में अलग अलग मोहल्लों में जाकर अलग अलग समुदायों की मोहल्ला मीटिंग ली गई जिसमे वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में बताया और आगामी त्योहारो के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर चर्चा कर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने तथा शांति बनाये रखने समझाइस दी गई।
इस दौरान थाना प्रभारी ओर चौकी प्रभारी ने लोगो को साइबर सुरक्षा के संबंध में होने वाली ठगी जैसे किसी इनाम का लालच देकर,वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करना और पैसे मांगना एवं खुले में लगने वाली मटन, चिकन,मास,मछली की दुकान नहीं लगाने तथा हरि मेट बांधने और मन्दिर -मस्जिदों में लाउड स्पीकर न लगाने की समझाईस दी गई साथ ही कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डाले ,न लाइक करे ,न फॉरवर्ड करे,किसी भी अफवाह की स्थिति में तत्काल थाने पर संपर्क करे,वर्तमान में खरगोन साइबर टीम सभी सोशल मीडिया ग्रुपों एवम प्लेटफार्म पर नजर बनाए हुए है।
0 Comments