विधायक श्याम जी बर्डे की कार्य शैली से प्रभावित होकर सैकड़ो कांग्रेसी भाजपा में सम्मिलित हुए Impressed by the working style of MLA Shyamji Barde, hundreds of Congressmen joined BJP

विधायक श्याम जी बर्डे की कार्य शैली से प्रभावित होकर सैकड़ो कांग्रेसी भाजपा में सम्मिलित हुए

जयेश पटेल दबंग देश

आज पानसेमल विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर खेतिया मंडल की ग्राम पंचायत आमजीरी से ग्राम आमलापानी के 40 परिवार भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा गांव गरीब मजदूर किसान के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन जी यादव द्वारा प्रदेश के नागरिकों के हितों को देखकर बनाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव गरीब और किसान एवं मजदूर तक पहुंच रहा है।

आमजरी पंचायत के कांग्रेस छोड़ भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए विधायक ने सभी को भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनाकर पुष्प हार से स्वागत कर भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित किया एवं बधाई देकर स्वागत किया।

सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक श्री श्याम जी बर्डे की मिलनसार कार्यशैली सहज उपलब्धता हर गांव परिवार तक पहुंचकर उनके सुख-दुख में सम्मिलित होना गांव शहर ग्राम पंचायत हो चाहे दुर्गम पहाड़ी स्थान हो वहां तक योजना एवं विकास को पहुंचाकर लोगों के जीवन में बदलाव लाकर इस विधानसभा की तस्वीर को बदल दिया है। 

इस अवसर पर खेतिया मंडल के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत जी एसीकर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र जी सोनीस सरपंच राकेश जी भोसले मुरली साटोटे नंदू चोपड़ा गोपाल भंडारी तथा वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments