विधायक श्याम जी बर्डे की कार्य शैली से प्रभावित होकर सैकड़ो कांग्रेसी भाजपा में सम्मिलित हुए
जयेश पटेल दबंग देश
आज पानसेमल विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर खेतिया मंडल की ग्राम पंचायत आमजीरी से ग्राम आमलापानी के 40 परिवार भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा गांव गरीब मजदूर किसान के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन जी यादव द्वारा प्रदेश के नागरिकों के हितों को देखकर बनाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव गरीब और किसान एवं मजदूर तक पहुंच रहा है।
आमजरी पंचायत के कांग्रेस छोड़ भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए विधायक ने सभी को भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनाकर पुष्प हार से स्वागत कर भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित किया एवं बधाई देकर स्वागत किया।
सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक श्री श्याम जी बर्डे की मिलनसार कार्यशैली सहज उपलब्धता हर गांव परिवार तक पहुंचकर उनके सुख-दुख में सम्मिलित होना गांव शहर ग्राम पंचायत हो चाहे दुर्गम पहाड़ी स्थान हो वहां तक योजना एवं विकास को पहुंचाकर लोगों के जीवन में बदलाव लाकर इस विधानसभा की तस्वीर को बदल दिया है।
इस अवसर पर खेतिया मंडल के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत जी एसीकर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र जी सोनीस सरपंच राकेश जी भोसले मुरली साटोटे नंदू चोपड़ा गोपाल भंडारी तथा वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
1 Comments
Hii
ReplyDelete