दीदार हुआ रमजान के चांद का मुस्लिम समाज ने रखा पहला रोजा
दबंग देश दानिश जोये महेश्वर
मंडलेश्वर - मुस्लिम समाज के लोगों को शनिवार को दीदार हुआ रमजान ए मुबारक का चांद 1 मार्च की रात से ही शुरू हो गई पहेली तरावीह की नमाज जबकि पहला रोजा आज 2 मार्च से शुरू हुआ। रमजान बरकतों का महीना रमजान वह मुकद्दस महीना है जिसमें खुदा पाक ने तमाम इंसानों की भलाई के लिए अपनी सबसे अफजल और पाक कुरान ए मजीद को उतारा है। मंडलेश्वर जामा मस्जिद के इमाम द्वारा बताया गया है। खुदा पाक के रसूल साहब मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है
कि तुम में से सबसे अच्छा वह इंसान है जो कुरान शरीफ सीखे और सिखाए वह तरावीह का बुनियादी मकसद भी यही है कि तरावीह की 20 रकाते नमाज पढ़ी जाए। आने वाला महीना बरकत और अजमतों वाला रमजान के इस महीने इबादत का सवाब 70 गुना बढ़ा दिया जाता है। पहला आशरा रहमत का, दूसरा मगफिरत, तीसरा जहन्नम से आजादी का है। रमजान रहमत खैर व बरकत का महीना है। जहन्नम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। रोज खास अल्लाह के लिए है। अल्लाह रोजदार के सारे गुनाह माफ कर देता है। रमजान को लेकर मस्जिदों में भी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
0 Comments