महाशिवरात्रि पर सेवा भारती की अनुपम सेवा - मेलें में स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क दवाई की वितरण Unique service of Seva Bharti on Mahashivratri - free medicine distribution by organizing a health camp in the fair

महाशिवरात्रि पर सेवा भारती की अनुपम सेवा - मेलें में स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क दवाई की वितरण



थांदला। सेवा भारती के जन सेवक ग्रामीण अंचल में अपनी अनुपम सेवा देकर आदिवासी समुदाय में जागृति लाने के प्रयास कर रहे है। सेवा भारती द्वारा संचालित जनजाति सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलिया द्वारा भी कई सेवा कार्य संचालित किए जा रहे है। उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवा से संबंधित सभी प्रकार की जांच और विशेष रूप से सिकल सेल, एनीमिया हेतु आरोग्य वाहन गाँव-गाँव में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महाशिवरात्रि के पावन प्रंसग पर ग्राम राखड़िया, कालिया वीरान, पलासियापाड़ा में चल रहे मेले व विशाल भण्डारें में जाकर आरोग्य कैंप आयोजित किया गया जिसमें सेवा भारती आरोग्य प्रकल्प प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे चलित चिकित्सा वाहन प्रभारी डॉ. सुरेंद्र हाड़ा के नेतृत्व में डॉ. अरविंद झाड़, डॉ. हितेश कचोटिया द्वारा 200 से अधिक मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। कैंप में निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया जिसमें फार्मासिस्ट विपुल कचोटिया, लैब टेक्नीशियन रोहित हाड़ा, और नर्स दीदी के रूप में रेखा किशन मावी ने अपनी सेवा प्रदान की। 

तीनों गांव के स्वास्थ्य प्रभारी पारू, खुना व नवल भूरिया के साथ अक्षय पाटीदार, संजय कचोटिया ने स्वास्थ्य शिविर की समस्त व्यवस्था संभालते हुए ग्रामीणों को शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। आरोग्य भारती प्रमुख प्रदीप रुनवाल व किशन मावी ने बताया कि उक्त प्रकार की सेवाएं निरंतर जारी रहेगी व सेवा भारती के जन सेवक ज़िलें के हर गाँव फलियें में जाकर स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रचार करते हुए आवश्यक स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेंगें।

Post a Comment

0 Comments