खलटांका चौकी प्रभारी राजेंद्र आवास्या सहित दो आरक्षक कर्मवीर योद्धा पदक से हुए सम्मानित Khaltanka outpost in-charge Rajendra Awasya and two constables were awarded the Karmaveer Warrior medal

खलटांका चौकी प्रभारी राजेंद्र आवास्या सहित दो आरक्षक कर्मवीर योद्धा पदक से हुए सम्मानित

उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने पर मिला सम्मान

निमरानी (जितेंद्र सिंह सोलंकी)

कोविड-19 के महामारी से उत्पन्न हुए संकट के दौरान सुरक्षा के साथ सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को डीआरपी लाइन खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पुलिसकर्मियों को कर्मवीर योद्धा के पदक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निमाड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी धर्मराज मीना और मनोहर सिंह बारिया कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित थे। 

मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कोविड-19 महामारी में उत्पन्न कोरोना संक्रमण के दौरान खुद की जान हथेली पर रख संक्रमितों का जीवन बचाने में दिन-रात जुटे रहने और कोरोना योद्धाओं के रूप में लगातार ड्यूटी करने वाले खलटांका चौकी प्रभारी राजेंद्र आवास्या,आरक्षक नीरज यादव और राकेश चौहान को भी कर्मवीर योद्धा पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments