खाद्य पदार्थों के नमूने लिए for food samples

खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

नमूने अवमानक/ मिथ्याछाप पाए जाने पर पांच प्रकरण बनाएं 

 ब्रज कुमार राठौर दबंग देश

खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच का सिलसिला लगातार जारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा तटवाड़े ने बताया कि 12 मार्च को काली सिंध में राठौर मावा भंडार से मावा एवं चावड ट्रेडर्स से नमकीन के दो नमूने लिए गए,

 किसी प्रकार आज गुरुवार को धोबी चौराहा शाजापुर के बालाजी स्वीट्स एंड नमकीन से मावा बर्फी एवं शिकंजी तथा नारायण डेरी एंड क्रीमरी ट्राफिक पॉइंट से घी का नमूना लिया गया सभी नमूने जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं, किसके साथ ही नमूने अवमानक / मिथ्या छाप पाए जाने पर 12 मार्च को एडीएम कार्यालय में पांच प्रकरण प्रस्तुत किए गए, उक्त प्रकरण श्री अंबिका डेयरी कालापीपल, श्री सेंधव डेयरी कालापीपल, श्री आवंटिया मिल्क एण मिल्क प्रॉडक्ट्स अकोदिया , बीकानेर मिष्ठान भंडार मोहन बड़ोदिया, एवं श्री राजस्थान स्वीट्स शुजालपुर से विरुद्ध प्रस्तुत किए गए हैं

Post a Comment

0 Comments