माण्डव मे आईजा के राष्ट्रीय महाकुम्भ के लिये महिला एवं बालविकास कल्याण मंत्री (केबिनेट मंत्री) श्रीमती सावत्री ठाकुर को किया आमंत्रित Women and Child Development Welfare Minister (Cabinet Minister) Smt. Sawatri Thakur invited for Aija National Maha Kumbh in Mandu

माण्डव मे आईजा के राष्ट्रीय महाकुम्भ के लिये महिला एवं बालविकास कल्याण मंत्री (केबिनेट मंत्री) श्रीमती सावत्री ठाकुर को किया आमंत्रित



इंदौर /ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) मध्य प्रदेश द्वारा जैन पत्रकारों का विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन धार जिले के मांडवगढ़ में 12 जनवरी 2025 रविवार को होने जा रहा हैं । जिसमें पूरे भारत वर्ष के जैन पत्रकार उपस्थित होगे। जिसमे राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष श्री हार्दिक जी हुंडिया (मुंबई) की उपस्थिति में होगा। आईजा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना ने बताया की सभी जैन पत्रकारों के महाकुंभ में पुरे देश के लगभग 600 पत्रकार हिस्सा लेंगे कार्यक्रम संयोजकद्वय कमलेश जैन एवं समकित तलेरा ने बताया कि अधिवेशन दो सत्र मे आयोजीत होगा जिसमे पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा होंगी जिससे पत्रकारों मे नयी ऊर्जा का संचार होगा अधिवेशन की तैयारी विशाल रूप से चल रही है तैयारी मे संदीप जैन, कपिल पारीख,पंकज जैन, सुनील बाफना, अभिषेक भंडारी के साथ पूरी टीम लगी है।

आज इंदौर मे रेसीडेंसी कोठी पर आईजा के राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन, प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश जैन ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावत्री ठाकुर से मिलकर उनका राष्ट्रीय अधिवेशन मे मुख्यअतिथि के रूप मे पधारने का आमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर आयोजन के लिये अग्रिम शुभकामनायें दी

Post a Comment

0 Comments