93 लाख की लागत से हाइवे के बीच बनेगा डिवाइडर
डिवाइडर में बीच में पौधों सहित लगेंगे विद्युत पोल,
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह/विगत कुछ महीनों से बड़वाह शहर में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है।बढ़ते यातायात दबाव के चलते हायवे पर वाहन रेंगते हुए प्रतीत होते है।हाल ही में नपा ने इंदौर रोड से लेकर पुरानी जनपद तक सड़क के दोनों और सीसी रोड निर्माण करवा रही है।इसके बावजूद जाम की समस्या से निजात नहीं मिली।अब नगर पालिका इस मार्ग पर डिवाइडर लगाने की तैयारी कर रही है।यह डिवाइडर सड़क पर वाहनों को एक लाइन में चलाने में कारगर होगा।इसके साथ ही सीसी रोड का उपयोग भी वाहनो के निकलने में हो पाएगा।डिवाइडर पर विद्युत पोल व प्लांटेशन करने पर इस मार्ग की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी।
नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि इंदौर रोड पर आओजी होटल से पुरानी जनपद तक 93 लाख की लागत से डिवाइडर लगाए जाने की योजना है।जिसका टेंडर भी जारी किया है।लगभग 1300 मीटर लंबे डिवाईडर में लाईट व सुन्दरता के लिए पोधे लगेंगे।यह डिवाइडर करीब ढाई से तीन फिट चौड़ाई के रहेंगे।जिसमे बीच में प्लांटेशन होगा।इसके अलावा डिवाइडर पर नियत अंतराल से विद्युत पोल भी लगाया जाना है।ताकि रात में भी सड़क पर दोनों और पर्याप्त रोशनी रहे।उल्लेखनीय है कि इस सड़क से रोजाना हजारो छोटे-बड़े वाहन निकलते हैं। जिस तरह ट्रैफिक का दबाव शहर की सड़क पर है,उस हिसाब से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है।मात्र 25 फीट की सड़क पर ही आवागमन होता है,जिससे सड़क पर न-केवल जाम की स्थिति बनती है,बल्कि आए दिन सड़क हादसे भी होते रहते हैं।
सीसी रोड को बनाया पार्किंग स्थल-नपा पुरानी जनपद से इंदौर नाके तक सड़क के दोनों ओर ढाई करोड़ की लागत सीसी रोड का निर्माण करवा रही है।यह सीसी रोड सड़क के दोनों 5 से 8 मीटर की चौड़ाई का है।इस सीसी रोड का कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।जहां यह रोड बना है।वहां लोग उसका उपयोग पार्किंग के रूप में कर रहे है।जिससे सीसी रोड निर्माण करने के बाद भी ट्राफिक की समस्या से निजात नही मिल रही थी।डिवाईडर लगने से एक तरफ से वाहन आएंगे तो दूसरी तरफ से निकलेंगे।इन दोनों सड़कों के चौड़ीकरण से शहर में आवागमन सुविधाजनक तरीके से होने लगेगा।
सड़क हादसे कम होंगे,ट्रैफिक होगा कंट्रोल–नगर में हाइवे पर सड़क के चौड़ी होने और उसके बीच में डिवाइडर लगने से ट्रैफिक कंट्रोल होगा।सड़क हादसों में भी कमी आएगी।सड़क के वन-वे हो जाने से ओवरटेक करने की समस्या भी हल हो जाएगी,जिससे वाहन टकराने की स्थिति खत्म हो जाएगी।
जल्द शुरू होगा काम- नपाध्यक्ष ने बताया कि सड़क के दोनों और चौड़ा करने के बाद अब डिवाइडर के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है,हालाकि 93 लाख रूपये की लागत है,लेकिन शासन से 52 लाख रूपये स्वीकृत हुए है,शेष राशि के लिए मांग की है,यदि राशि नही मिली तो अन्य मद से राशि देकर जल्द डिवाइडर का निर्माण करवाया जाएगा।
0 Comments