स्लीपर बस में लगी आग,बस जलकर हुई खाकSleeper bus caught fire, bus burnt to ashes

स्लीपर बस में लगी आग,बस जलकर हुई खाक 



बड़वानी दिपक मालवीया दबंग देश

 जिले के सेंधवा में चलती स्लीपर कोच बस में आग लग गई। इसमें कुल 40 यात्री सवार थे। ड्राइवर ने आनन-फानन में ब्रेक लगाकर बस में सवार सभी यात्रियों को उतार दिया।कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जल गई।हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ। गनीमत है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कुछ यात्रियों का सामान जल गया है। सेंधवा और राजपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन दमकलों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क के एक तरफ ट्रैफिक रुका रहा।यात्रियों ने बताया कि हंस ट्रैवल्स की बस शनिवार शाम करीब 5 बजे मुंबई से इंदौर के लिए निकली थी। यह अपने समय से तीन घंटे लेट चल रही थी। टायरों के ब्रेक लाइनर चिपक रहे थे। इसकी जानकारी ड्राइवर को भी थी लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया। घटना से करीब एक घंटा पहले ही ड्राइवर और क्लीनर ने ब्रेक चेक किए थे।एक यात्री ने कहा- आज सुबह करीब 10 बजे सत्यम ढाबे के सामने बस के टायर से धुआं निकलने लगा। हम सभी घबरा गए। शोर सुनकर ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे लगाया। सभी यात्रियों को सामान समेत नीचे उतारा। इसी दौरान बस में आग लग गई।यात्री चिल्लाए तो ड्राइवर ने बस रोकी।ड्राइवर मुश्ताक ने कहा- हम इंदौर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यात्री चिल्लाने लगे। देखा तो ड्राइवर साइड के टायर में से धुआं निकल रहा था। मैंने तुरंत बस रोकी। शायद शॉर्ट सर्किट हुआ था। मैंने यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तब तक बस ने आग पकड़ ली। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।यात्री गौतम देशमुख ने बताया कि वे मुंबई के ठाणे से प्रयागराज जा रहे थे। बस से इंदौर की यात्रा कर रहे थे। हादसे से आधे घंटे पहले ही बस के वैक्यूम पंप या ब्रेक लाइनर में कुछ दिक्कत होने से बस को रोका गया था। एक घंटे तक मरम्मत करने के बाद आगे बढ़े थे।

देशमुख ने बताया-हम सभी यात्री आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। मैं भी पानी लेने चला गया। इस बीच बस में रखे मेरे तीन बैग जलकर खाक हो गए।एक घंटे लगा रहा जाम, ट्रैफिक डायवर्ट किया हादसे के चलते इंदौर की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। वाहनों के सिंगल लेन से गुजरने के कारण करीब 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। नांगलवाड़ी थाना और बालसमुद चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और ट्रैफिक क्लियर कराया।

नागलवाड़ी थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर ने कहा डिस्क ब्रेक लगाने पर बस में आग लगी। गनीमत रही कि ड्राइवर समेत सभी यात्री समय रहते उतर गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं है।

Post a Comment

0 Comments