लेपा पुनर्वास के अयोध्या धाम बैरागढ़ में बनेंगे हनुमान,शिव ओर खाटू श्याम के तीन और मंदिर, हुआ भूमिपूजन Three more temples of Hanuman, Shiva and Khatu Shyam will be built in Ayodhya Dham Bairagarh of Lepa rehabilitation, Bhoomi Pujan was done

लेपा पुनर्वास के अयोध्या धाम बैरागढ़ में बनेंगे हनुमान,शिव ओर खाटू श्याम के तीन और मंदिर, हुआ भूमिपूजन

कसरावद राजू पटेल दबंग देश

श्री राम मंदिर परिसर अयोध्या धाम बैरागढ़(लेपा पुनर्वास) में हनुमान मंदिर,शिव मंदिर एवं खाटू श्याम मंदिर के नवनिर्माण हेतु बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जहां श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दादू जी महाराज निर्वाणी अखाड़ा और दिनेशानंद बापू(कथा वाचक) के कर कमलो और जनमानस की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया।


मंदिर समिति के योगेश बामने ने बताया कि भूमि पूजन शुभारंभ के पूर्व ब्रम्ह विलीन संत श्री सियाराम बाबा के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ओर हनुमान चालीसा पाठ कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व आसपास क्षेत्र के भक्त उपस्थित थे।

ग्यारह माह पूर्व एक करोड़ से अधिक की लागत से बना था अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर

मंदिर समिति के श्री बामने ने बताया कि लेपा पुनर्वास में ग्रामीण सहित आसपास के क्षेत्र के भक्तों के सहयोग से एक करोड़ से अधिक की लागत से अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर बनाया गया है जिसका भूमि पूजन भी 5 अगस्त 2020 को किया गया था वहीं प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की गई थी, उन्होंने बताया कि आगामी तीन मंदिरों के निर्माण हेतु निर्माण समिति बनाई जाएगी और जल्द ही मंदिरों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा आयोजन में मुख्य रूप से मंदिर निर्माण समिति के सदस्य शिवराम यादव, मंगत वर्मा,कड़वा वर्मा,नरेंद्र वर्मा,मोहन केवट, कमलेश वर्मा,अशोक बामने, चेतराम मुकाती,चेतराम बामने,चंपालाल वर्मा, मोहन सेन,भागीरथ बामने के साथ ही अतिथियों में संजय पवार,शिला पटेल,विकाश पटेल,जितेंद्र पटेल,विनोद यादव,रोहित पटेल, माखन यादव,ताराचंद पटेल करही के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया l कार्यक्रम का संचालन समिति के देवराम वर्मा ओर आभार योगेश बामने के द्वारा किया गया l

Post a Comment

0 Comments