बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सर्व हिन्दु समाज ने निकाली रेली।
मुकेश मालवीया दबंग देश
हरसूद/बांग्लादेशी हिन्दुओ के समर्थन और बांग्लादेश के हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे खण्डवा जिले का सर्व हिन्दु समाज सड़क पर उतर आया।शहर मे भव्य रेली निकाली और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर अनुप कुमार सिंह को सौपा ।उत्कृष्ट स्कूल मैदान मे हजारों कि संख्या मे लोग एकजुट हुए।वे अपना व्यापार ,व्यवसाय,कृषि कार्य छोड़कर पहुचे थे।इस दौरान शहर मे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बंद रखे।
कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता व शहीद समरसता मिशन भारत के राष्ट्रीय संयोजक मोहन गिरी ने रेली से पहले अपने भाषण मे कहा कि बांग्लादेश मे हिन्दुओ के विरुद्ध हो रही हिंसा से देश मे प्रत्येक हिन्दु के मन मे आक्रोश है।इसी आक्रोश को प्रदर्शित करने के लिए सम्पूर्ण हिन्दु समाज आज सड़को पर निकला है।हम इट का जबाब पत्थर से देना जानते है।बांग्लादेश सरकार हमारे धैर्य कि परीक्षा न ले।भारत का हिन्दु समाज अपने धर्म और समाज के लोगो कि सुरक्षा करने मे समर्थ है।जिस प्रकार बांग्लादेश मे हिन्दु समाज के धर्म स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है वहा कि सरकार चुप है इससे सरकार कि जिहादी मानसिकता स्पस्ट होती है।
संयुक्त राष्ट्र संघ को चाहिए कि बांग्लादेश मे शांति सेना भेजे ,ताकि हिन्दु समाज के हितो का संरक्षण हो सके।भारत का हिन्दु समाज बांग्लादेश कि जिहादी मानसिकता को अब सहन करने वाला नही है।
रेली का समापन नगर निगम चौराहा पर हुआ ।जहा खण्डवा कलेक्टर अनुप कुमार सिंह को सर्व हिन्दु समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।ज्ञापन का वाचन कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र चौहान ने किया ।कार्यक्रम के सह संयोजक माधव झा ने आभार माना।इस दौरान संयुक्त कृषक संघ ने भी ज्ञापन दिया।रेली मे हरसूद से 2 हजार से ज्यादा हिंदु समाज के लोग पहुचे थे।
0 Comments