कुटुम्ब आश्रय समिति ने नवीन कार्यकारणी का गठन किया
दबंग देश दानिश जोये
मंडलेश्वर/कुटुम्ब आश्रय समिति जो कि शासन से जनकल्याण कार्यों हेतू पुरुस्कृत है जो विगत 15 वर्षों से जन उत्थान के कार्य निरंतर कर रही है..पूर्व अध्यक्ष स्व. हीरालाल सोनी ने जीवित अवस्था मे यह संस्था एक वर्ष पूर्व सुश्री अश्विनी चौधरी को भेट कर गये थे. बैठक मे सर्वप्रथम मां शारदे के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया. स्वागत संबोधन- श्रीमती शोभा चौधरी ने प्रस्तुत किया कहा कि हमे सभी जीवन मे निस्वार्थ भाव से परोपकार करना चाहिए. यह पूण्य का कार्य है. अध्यक्ष ने सभी पधारे अतिथियों का पुष्पहारो से अभिवादन किया और कहा कि एक वर्ष से संस्था की अध्यक्षा सुश्री चौधरी के द्वारा अनेक जन कल्याण कार्य किये जा रहे है. नवीन पदाधिकारियों से भी अनुरोध किया कि इस सुप्रसिद्ध संस्था को तनमनधन से पल्लवित करे व आमजन के जीवन को संवारे. संस्था के कार्य जैसे बालिकाओं के लिए आत्म रक्षा का प्रशिक्षण.शा कर्मचारियों का सम्मान. शिक्षक दिवस. योग दिवस. गरीबो को दीपावली उपहार. शालाओ मे शैक्षणिक सामग्री भेट. धार्मिक उत्सवो मे खिचड़ी प्रसादी वितरण भंडारा. महिलाओं हेतू सिलाई मेहंदी रचाई. बुनाई. ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्य सीखाये जाते है.ताकि बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध हो सके. जेल पर कैदियों को रक्षाबंधन. व धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन कार्य करना संस्था के उद्देश्य है. बैठक मे सर्वानुमति से उपाध्यक्ष-श्रीमती किरणलता कुमेकर. सचिव- पद पर श्रीमती विमला जैन. सक्रिय सदस्य- शिक्षक अखिलेश गुर्जर. सदस्य- श्रीमती दुर्गा बैसवार व कार्तिक बिरला तथा कार्यालय लिपिक- सुश्री प्राची राठौर को मनोनीत किया. इस मनोनयन पर श्री गुर्जर को शाल श्रीफल व सभी मातृ शक्तियो को साड़ियां व उपहार सम्मान मे भेट किये. नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संस्था के सर्वांगीण विकास की शपथ ग्रहण की..उपस्थित गणमान्यजन सदस्य सुनील भालसे. रघुनाथ धारेकर. आदि पधारे थे. बैठक का संचालन-संस्था के प्रेरणा स्त्रोत जनसेवी पुष्पेन्द्र रावल ने किया आभार संकल्प चौधरी ने माना!
0 Comments