Top News

सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा निकलेगी 3 दिसंबर को Sanatan Hindu unity march will be held on 3 December

सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा निकलेगी 3 दिसंबर को

दबंग देश दानिश जोये

मंडलेश्वर/ सकल सनातन हिन्दू समाज के बैनर तले सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा 3 दिसंबर मंगलवार को नगर में निकलेगी। उक्त यात्रा बाबा बागेश्वर धाम की पदयात्रा के समर्थन में निकाली जाएगी। यात्रा के संबंध में शनिवार देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के किशोर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त यात्रा चोली रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी से सुबह 10 बजे निकलेगी जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड चौक पर संपन्न होगी। यात्रा का उद्देश्य सकल सनातन समाज में जात पात को लेकर चल रही भ्रांतियों को समाप्त कर हिन्दू हिन्दू भाई भाई की विचारधारा का संचार करना है। 

ठाकुर ने आगे बताया कि यात्रा के लिए एकत्रीकरण स्थान आनंद विहार कॉलोनी होगा। कहा से यात्रा की शुरुवात होगी। कॉलोनी से यात्रा आंबेडकर चौक होते हुए कसरावद फाटे से जेल रोड की तरफ जाएगी। वहा से काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए मुख्य बाजार से बस स्टैंड चौक पहुंचेगी। बस स्टैंड चौक पर स्थित बजरंग मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा। यात्रा क्षेत्र के संतो के नेतृत्व में निकलेगी। वही बस स्टैंड चौक पर संतों का उद्बोधन भी होगा। अल्पाहार के पश्चात यात्रा का समापन होगा। 

बैठक में सचिन पाटीदार ने बताया कि यात्रा को नगर के ऐसी मोहल्लों में घुमाया जाना चाहिए जहां यात्रा के उद्देश्य को सार्थकता प्रदान की जा सके। वही हरि गाडगे ने बताया कि यात्रा मार्ग को भगवा ध्वजों से सजाया जाना चाहिए। उक्त दोनों विषयों पर बैठक के उपस्थित सनातन समाज के प्रतिनिधियों ने सहर्ष स्वीकृति देते हुए यात्रा हेतु व्यापक तैयारियों की रूपरेखा बनाई। 

बैठक में गणेश पाटीदार, विश्वदीप मोयदे, भूपेंद्र चौहान, अनिरुद्ध हलवे, नितिन शर्मा, राहुल कुमरावत, गोलू पाटीदार, प्रिंस पाटीदार, प्रकाश गौहर सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post