Top News

दिव्यांशी बाल गृह सिलकुवा में लगा हेल्थ चेकअप कैंप Health checkup camp organized in Divyanshi Bal Griha Silkuwa

दिव्यांशी बाल गृह सिलकुवा में लगा हेल्थ चेकअप कैंप

इस्लामुद्दीन मंसुरी दबंग देश

 कुक्षी/तहसील विधिक सेवा समिति जिला एवं अपरसत्र न्यायालय कुक्षी के द्वारा ग्राम सिलकुवा अलीराजपुर रोड कुक्षी स्थित दिव्यांशी बाल गृह में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सिविल अस्पताल कुक्षी के सहयोग से आयोजित किया गया दिनांक 4-11- 2024 से दिनांक 9-11- 2024 तक न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार संजय अग्रवाल के संरक्षण में विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी क्रम में दिव्यांशी बाल गृह में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश डॉक्टर श्रीमती आरती शुक्ला पांडे के द्वारा बल ग्रह का निरीक्षण किया गया और बच्चों के रहने खाने-पीने खेलने सोनेआदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और बल ग्रह के प्रभारी को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। सिविल अस्पताल कुक्षी के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर श्री अभिषेक रावत के सहयोग से डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया डॉक्टर के द्वारा बच्चों के आंख, कान, दांत, स्किन को देखा गया डॉक्टरों की टीम के द्वारा बच्चों का ब्लड सैंपल भी लिया गया बच्चों को दवाइयां, क्रीम भी वितरित की गई। द्वितीय जिला एवं अपरसत्र न्यायाधीश श्री अंबुज पांडे ने कार्यक्रम में व्यक्त किया कि बच्चे देश का भविष्य है और उनका सर्वांगीण विकास आवश्यक है बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे इस हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा गायत्री मंत्र का वाचन किया गया और सूर्य नमस्कार भी किया गया कार्यक्रम में श्री हर्षराज दुबे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शासकीय अधिवक्ता आर.के. गुप्ता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेशचंद्र पाटीदार अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post