दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित तलावली में बोनस वितरण समारोह आयोजित कर...
वित्तीय वर्ष 2022-23 का बोनस राशि रूपए 1160624 रुपए संस्था के 151 सदस्यों को वितरित किया गया l
सर्वाधिक बोनस राशि 41367/- रूपये उमरावसिंह परमार को प्राप्त हुई।
कन्या का जन्म होने पर इंदौर दुग्ध संघ की सांची जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत 5 लीटर घी निःशुल्क प्रदाय किया गया।
[ अनिल कुशवाह ( पेन्टर ) दबंग देश ]
गौतमपुरा । शुक्रवार 18 अक्टूबर 24 को इंदौर सहकारी दुग्ध संघ से संबद्ध , दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित तलावली में बोनस वितरण समारोह आयोजित कर वित्तीय वर्ष 2022-23 का बोनस राशि रूपए 1160624 रूपये संस्था के 151 सदस्यों को वितरित किया गया l सर्वाधिक बोनस राशि 41367/- रूपये उमरावसिंह परमार को प्राप्त हुई। द्वितीय स्थान पर राजेश मोतीराम चौहान को 37907/- रूपये एवं तृतीय स्थान पर राजेश सरदारसिंह बीसी को 37063/- रूपये बोनस राशि प्राप्त हुई। इसके साथ ही संस्था के सदस्य विकास तुलसीराम चौहान के यहां कन्या का जन्म होने पर इंदौर दुग्ध संघ की सांची जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत 5 लीटर घी निःशुल्क प्रदाय किया गया।
बोनस कार्यक्रम मोतीसिंह पटेल अध्यक्ष, इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य आतिथ्य, इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष उमरावसिंह मौर्य की अध्यक्षता,प्रह्लादसिंह पटेल संचालक इंदौर सहकारी दुग्ध संघ,आरपीएस भाटिया सहायक महाप्रबंधक (क्षेत्र संचालन), ओ.पी.एम. सोनी,पी. एस. भाटिया एवं ए.एल.पोरवाल पूर्व प्रबंधक इंदौर दुग्ध संघ के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत एवं शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया, इसके उपरांत संस्था अध्यक्ष अरुणसिंह परमार द्वारा संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष शंकरसिंह परमार द्वारा दुग्ध समिति की सफलता की विस्तृत कहानी प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम को अध्यक्ष इंदौर दुग्ध संघ मोतीसिंह पटेल द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी दुग्ध समिति, दुग्ध संघ का हमेशा यह प्रयास रहता है कि दुग्ध उत्पादक किसान भाइयों की दूध के व्यवसाय में आमदनी कैसे बड़े दुग्ध समिति दुग्ध संघ लाभ कमाते है तो बोनस के रूप में राशि वापस अपने दुग्ध उत्पादक सदस्यों को वितरित करते हैं और निजी व्यापारी लाभ कमाता है तो उसकी जेब में जाता है
साथ ही पटेल द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं हाल ही में सम्पन्न इंदौर दुग्ध संघ की वार्षिक साधारण सभा में दुग्ध संघ के संचालक मण्डल द्वारा लिए गए किसान हितैषी निर्णयों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (क्षेत्र संचालन) द्वारा अपने संबोधन में सदस्यों को बोनस समारोह की बधाई देते हुए इंदौर दुग्ध संघ में 76 करोड़ रूपए की लागत से तैयार 30 मीट्रिक टन क्षमता के पावडर प्लांट के शीघ्र प्रारंभ होने की जानकारी दी। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष उमरावसिंह मौर्य ने संबोधित करते हुए दुग्ध समिति के संचालक मंडल के सदस्यों को समिति के अच्छे संचालन के लिए बधाई देते हुए दुग्ध संघ द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा दुग्ध संघ संचालक मंडल को भी बधाई दी गई।
इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक विनायक राव एवं पंकज सोलंकी,भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र पटेल, आईपीसी बैंक के पूर्व प्रबंधकद्वय घनश्याम शर्मा एवं हीरालाल यादव, तलावली ग्राम पंचायत सरपंच अंकित मुंशीलाल परमार,शंकर सिंह परमार, गणेश राठौर, शालिग्राम, देवकरण मौर्य, उमरावसिंह परमार,भारतसिंह सोलंकी, समिति के समस्त सदस्य,अन्य दुग्ध समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन दुग्ध संस्था तलावली के सचिव रामलखन पटेल ने किया । इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा दुग्ध समिति के संचालक मंडल एवं सदस्यों को बोनस वितरण करने के लिए बधाई प्रेषित की गई।
0 Comments