Top News

प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ के सजग और निष्पक्ष पत्रकार है सैय्यद सलीम आलम Syed Salim Alam is a vigilant and unbiased journalist of the fourth pillar of democracy

प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ के सजग और निष्पक्ष पत्रकार है सैय्यद सलीम आलम 

समाजसेवा एवं जनसमस्याओ के निराकरण में सक्रीय 

निष्पक्ष एवं लोकहीतकारी समाचार सम्प्रेषण में अग्रणीय 

झुझारू पत्रकार के रूप में लड़ चुके है अदालत में अपना प्रकरण छह वर्षो के बाद अंतत हुई इनकी जीत l 



ज्ञानेश्वर तायडे

बुरहानपुर – बुरहानपुर में वर्तमान में करीबन 200 से अधिक सक्रीय पत्रकार है जो अपने अपने समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से विभिन्न समस्या के निराकरण के लिए कार्यरत है l किन्तु शासकीय कर्मचारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के बिच उनकी पत्रकारिता सिमटती जा रही है l जन समस्या को लेकर पत्रकार अनमने से दिखाई दे रहे है ऐसे पत्रकारिता को व्यापक स्वरुप देने वाले पत्रकार समाज सेवी एवं एम् आई एम् पार्टी के सदस्य के रूप में सलीम आलम ने पत्रकारिता को नित नई उचाईया प्रदान की है 

                 सलीम आलंम एक निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकार है विगत सिन्धी बस्ती स्थित कब्रस्तान में जब एक ठेकेदार ने ठेका मिलते ही शराब की दुकान का संचालन आरम्भ किया तब समाज के तथा कथित ठेकेदार तथा दलालों ने इस समस्या से मुख मोड़ लिया किनती सलीम आलम निर्णायक लड़ाई लड़ते रहे l अदालत का फैसला छह वर्षो के बाद उनके पक्ष में आया और ठेकेदार को वहा से दुकान हटाने को मजबूर होना पड़ा l 

        विगत 15 वर्षो से पत्रकार के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करने वाले सलीम आलम जहा अपने समाचार [पत्र के प्रति समर्पित है वही एक राजनितिक दल ए आई एम् आई एम् के सक्रीय पदाधिकारी के रूप में उनकी भूमिका अकाट्य है l सूत्रों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमीदपूरा कब्रस्तान में भी त्याज जानवर सुवर का प्रवेश एवं कब्रों की खुदाई एवं क्षत्रे में गंदगी फ़ैलाने वाले इन जानवर की समस्या का निराकरण करने में समाज के तथा कथित जनप्रतिनिधि कहलाने वाले लोगो ने भी इस दिशा में कोई पहल नही की किन्तु सलीम आलम ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर लिखित में शिकायत की और समस्या का निरकरण करवाया l 

         सलीम आलम शोषित पीड़ित दलित और समाज के पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए एक मसीहा के रूप में उभर रहे है l अपनी पत्रकारिता की पहचान बनाने के बावजूद भी आपने निश्कोप्क्स्ता का त्याग नही l विधि एवं संविधान के प्रति निष्ठा रखने वेक बेरिस्टर अस्सुद्दीन अवेसी की विचार धारा को अपनाते हुए सलीम आलम ने इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे है l की पार्टी की स्म्स्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे है l वही इन्होने अपने पत्रकारिता धर्म का भी अक्षरतः का पालन किया है l

Post a Comment

Previous Post Next Post