शाही सवारी : प्रभु श्री राम सीता एवं महाबली हनुमान के साथ निकले नीलकंठेश्वर महादेवRoyal procession: Neelkantheshwar Mahadev set out with Lord Shri Ram, Sita and Mahabali Hanuman

शाही सवारी : प्रभु श्री राम सीता एवं महाबली हनुमान के साथ निकले नीलकंठेश्वर महादेव

लोहित झामर दबंग देश


मेघनगर /श्रावण माह के तीसरे सोमवार को मेघनगर के नीलकंठेश्वर महादेव की तीसरी शाही सवारी जिसमे पालकी मे विराजमान बाबा नीलकंठेश्वर गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण की और प्रस्थान किया । झाबुआ रोड स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से शाम 5 बजे बाबा की शाही सवारी निकली, जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने सहभागिता की। भोलेनाथ के भजनों पर झूमते-नाचते श्रद्धालु बावा का जयघोष करते रहे। श्रद्धालु बारी-बारी भोले बाबा की पालकी अपने कंधों पर उठाने के लिए लालायित नजर आए। हर कोई बाबा की सेवा करना चाह रहा था बच्चे, महिलाएं और युवाजन उत्साह और उल्लास के साथ शिवजी की शाही सवारी के सारथी बनने के लिए आतुर रहे। ढोल की थाप पर मंझीरे बजाते बाल श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखते ही बन रहा था। शाही सवारी में विशालकाय शिवलिंग और नंदी महाराज की प्रतिमूर्ति आकर्षण का केन्द्र रही।

 यात्रा में प्रभु राम सीता एवं महाबली हनुमान का रूप घर कर कलाकारों ने हैरतअंगेज नृत्य की प्रस्तुति दी गई। महिलाएं शिव भजनों के साथ नृत्य करती हुई बाबा की पालकी के साथ चल रही थी। शहर के झाबुआ नाका,साई चौराहा, बस स्टेशन, आजाद चौक होती हुई महादेव की शाही यात्रा पुनः देर शाम मंदिर प्रांगण पहुंची। यहां बाबा की आरती उतारी गई। आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को फलाहार खिचड़ी एवं प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में युवा श्रद्धालुओं की टीम व्यवस्था में तैनात रही। बाबा की पालकी का नगर में अलग अलग स्थानों पर स्वागत किया गया।

Post a Comment

0 Comments