श्रावण मास हुआ प्रारम्भ,
शिवालयो में महादेव के पूजन,अर्चन एवं अभिषेक के लिए जुटने लगी भीड़
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह/ नगर मे श्रावण माह के प्रथम सोमवार शिव मन्दिरों में श्रद्धालु पूजन अर्चन के लिए पहुंचे । वही ब्रह्म मुहूर्त से ही नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। घाट पर नर्मदा जी का पूजन अर्चन कर भगवान शिव पर जल अर्पित किया। वहीं मंदिरो मे भक्तजन पहुंच कर भगवान शिव का अभिषेककर आराधना कर रहे है।पूरे दिन भूतभावन भगवान भोलेनाथ के दर्शन के साथ पूजन-अर्चन अभिषेक का दौर चला। सावन के पहले सोमवार को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला।नगर के प्रमुख नागेश्वर मंदिर में विशेष तैयारियां की गई यहां दिनभर पूजन-अर्चन के साथ शाम को भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार हुआ। एमजी रोड स्थित आनंदेश्वर महादेव मन्दिर में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। नगर के भीमेश्वर महादेव मन्दिर गुरुनानक मार्ग, कंवर काॅलोनी स्थित कंवरेश्वर मन्दिर, आदर्श कालोनी स्थित शिव मन्दिर, नटेश्वर मन्दिर, हरिओम आश्रम में सोमवार शाम को शिवलिंग का विशेष श्रृंगार हुआ। मन्दिर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाए रखने के लिए शाम को थाना प्रभारी बलीराम राठौड़ द्वारा मन्दिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
0 Comments