Top News

कोटि तीर्थघाट पर बाबा का हुआ पंचामृत अभिषेक Baba's Panchamrit Abhishek was done at Koti Tirthghat

कोटि तीर्थघाट पर बाबा का हुआ पंचामृत अभिषेक 

प्रथम सोमवार बाबा ने किया नौका विहार 


घनश्याम माहिल्या ब्यूरो चीफ दबंग देश खण्डवा 

ओंकारेश्वर /श्रावण के प्रथम सोमवार अति प्राचीन कोटितीर्थ घाट पर बाबा का किया पंचामृत अभिषेक मान्धाता विधायक नारायण पटेल एवम् श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी जंगबहादूर सिंह ने भगवान का अभिषेक किया।

 प्रथम सोमवार कोटि तीर्थ घाट पर शिव भक्तों की मौजूदगी में बाबा की रजत प्रतिमा का जलाभिषेक वैदिक ब्राह्मण के गगन भेदी मंत्रोच्चार के साथ किया गया

 प्रथम सोमवार 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओ ने लंबी-लंबी कतारों में कई घंटे लाइन में लगने के बाद भगवान का दर्शन लाभ लिया ।

 प्रथम सोमवार भी बाबा का जल अभिषेक जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया 

पंडित राजराजेश्वर दीक्षित ने पूजन अभिषेक पक्ष बाबा का नौका बिहार कराया गया बोल बम के जय घोष से धार्मिक नगरी गूंज उठी श्रावण में पांच सोमवार ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर की सवारी भी नगर भ्रमण करेगी नावघाट गोमुख घाट पर वैदिक ब्राह्मण के गगन भेदी मंत्रोचार के साथ ममलेश्वर महादेव का भी पूजन अभिषेक कर नौका विहार कराया गया दोनों पालकिया गोमुख से होते हुए जेपी चौक से मांधाता क्षेत्र होते हुए देर रात अपने-अपने मंदिर में पहुंचेंगी 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे ओंकारेश्वर -

ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर श्रावण के प्रथम सोमवार व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मनोज राय पहुंचे बैठक में दिए गए निर्णय के अनुसार सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटिया लगाई गई मांधाता में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । थाना कंट्रोल रूम में यातायात व्यवस्था को लेकर ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post