Top News

शनि जयंती पर श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान । Devotees took bath in Narmada on Shani Jayanti.

 शनि जयंती पर श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान । 

मुकेश खेड़े 

बड़वाह/ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओ को भीड़ उमड़ी।बड़ी संख्या में तट पर पहुंचकर स्नानार्थियो ने स्नान के साथ पूजन,अर्चन व दान भी किया।पंडित विनय अत्रे ने बताया की अलसुबह से ही श्रद्धालु तट पर पहुंचने लगे थे।

बड़वाह/ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओ को भीड़ उमड़ी।बड़ी संख्या में तट पर पहुंचकर स्नानार्थियो ने स्नान के साथ पूजन,अर्चन व दान भी किया।पंडित विनय अत्रे ने बताया की अलसुबह से ही श्रद्धालु तट पर पहुंचने लगे थे।

 अमावस्या पर स्नान नर्मदा स्नान का विशेष महत्व होता है।इससे पापकर्मो के क्षय के साथ पुण्यवृद्धि होती है।यही कारण है की प्रत्येक अमावस्या पर बड़वाह के नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर दूरस्थ क्षेत्रों से भी सनातनी स्नान करने आते है।पंडित मनोज खेड़े ने बताया की अमावस्या के साथ आज वट सावित्री व्रत व शनि अमावस्या का विशेष संयोग भी है।

जिससे इस अमावस्या का महत्व और अधिक बढ़ गया है। नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर स्नान, पूजन,दर्शन का यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा।अमावस्या के अवसर पर नर्मदा तट पर स्नान के लिए इंदौर,खंडवा सहित आसपास के क्षेत्रों से आने

 वाले लोगो के चलते इंदौर–खंडवा मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है।कई बार जाम जैसी स्थिति निर्मित होती है ,तो कई बार वाहन सड़क पर रेंगते हुए प्रतीत होते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post