नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत चलाया स्वच्छता अभियान Cleanliness drive conducted under Namami Gange Abhiyan

नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत चलाया स्वच्छता अभियान



मध्यप्रदेश शासन के द्वारा 5 से 16 जून गंगा दशहरा तक पूरे मध्यप्रदेश में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत नगर के कुआं, प्राचीन बावड़ी,तालाब एवं विभिन्न जल स्रोतोंकी साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 13-06-2024 मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद खरगोन के सहयोग से ग्राम आघावन में स्थित बावड़ी की साफ सफाई की गई और उसमें से गाद निकाली गई । मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के BSW और MSW के छात्र छात्राएं शिवानी पाटीदार , राधेश्री महाजन , संजय चौहान, रेखा राठौर, मनीषा यादव , अंकित जायसवाल , कनक परसाई और समाज सेवी गायत्री, किशोर मनागरे, चैनलता दसौंधी, जन प्रतिनिधि* महेश जी पाटीदार , मायाराम शंकर पाटीदार जी , योगेश शर्मा *ग्राम निवासी शुभम पाटीदार , आयुष पाटीदार , मानक सोहनी , मांगीलाल पाटीदार, पंडु मनागरे, जगदीश मानकर, सुखदेव मानकर, गणेश कर्मा, किशोर पाटीदार, चेतना कर्मा, श्रीराम पाटीदार द्वारा श्रमदान किया गया । खरगोन विकासखंड समन्वयक मोनिका नामदेव, मेंटर रंजीता राठौर के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया और ग्रामवासियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया ।

Post a Comment

0 Comments